Wednesday, January 30, 2019

ऊर्जा मंत्री ने कुम्भ में विद्युत कार्यों का किया निरीक्षण

प्रयागराज : कुम्भ मेला क्षेत्र में पूरे समय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकरीगण पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं मेले में विद्युत सप्लाई लगातार की जा रही है। जहां भी कोई समस्या आती है उसे तत्काल ठीक कराया जा रहा है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिविर स्थित सर्किल आफिस में विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कही।

कुम्भ मेला क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के बारे में जानकारी करने पर मुख्य अभियंता महेश चन्द्र शर्मा ने लगभग 2.85 लाख विद्युत कनेक्शन धारक को विद्युत आपूर्ति करने के बारे में अवगत कराया। शिकायत रजिस्टर के अवलोकन के दौरान ऊर्जा मंत्री ने रजिस्टर में आख्या का कॉलम भी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने रजिस्टर में शिकायत आने तथा शिकायत निस्तारण के समय को भी दर्शाने के निर्देश दिये।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिये कि विद्युत विभाग से आने वाली शिकायतों को निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने विद्युत उपकेन्द्रों पर गैगों की ड्यूटी के बारे में जानकारी ली साथ ही मेला क्षेत्र के विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्त विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली के खम्बे के गिरने, तारों के टूटने तथा अन्य सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए तत्परता से काम किया जाये।

उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं, साधु-संतो को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं का प्रचार प्रसार होर्डिंग-बैनर तथा अन्य माध्यमों से भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र के कल्पवासियों, श्रद्धालुओं तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा विद्युत संयोजन में किसी भी प्रकार की देरी न करने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2MGkbAX

No comments:

Post a Comment