Wednesday, January 30, 2019

रिटायर होने के बाद मर्सिडीज के चीफ को मिलेगी इतनी पेंशन जानकर दंग रह जायेंगे आप

वैसे तो लोग आज कल होंडा और टाटा जैसे गाड़ी में बैठ कर अपने सफर को खूब एन्जॉय कर लेते हैं। वहीं इतने में ही जब पास से निकलती है मर्सिडीज तब पास से निकलती है तो हर कोई सोचता है कि इस गाड़ी में तो बैठना एक सपना ही रह जाएगा। मर्सिडीज की तो बात ही अलग है ऐसी बाते लोग आपस में करते हैं। खैर बता दें कि इस बात के बीच मर्सिडीज के चेयरमैन डीटर सेचे 2019 के लस्ट में रिटायर होने वाले हैं। फिर उन्हें पेंशन मिला करेगी। जिसे रिटायरमेंट पेंशन भी कहा जाता है।

अपने कभी सोचा है कि इतनी पेंशन भी हो सकती है किसी की…

जी हां डीटर सेचे को हजारों में नहीं बल्कि लाखों यूरो में पेंशन पैकेज मिलेगा। भारतीय करंसी के मुताबिक ये कुछ 8,54,23,834.09 बैठता है। दरअसल साल 2017 में ही इस पेंशन डील का फैसला आ गया था। इसके अलावा पेंशन फंड में पाच लाख यूरो प्रतिवर्ष अलग से मिलने की संभावाना है।

खबरों के मुताबिक जर्मनी की एक पत्रिका का ये दावा है कि सेचे जर्मन कंपनियों के इतिहास में सबसे ज्यादा पेंशन हासिल करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। यदि रोज की बात की जाए तो उन्हें 4,250 यूरो पेंशन मिलेगी। यानी 3.44 लाख रुपए।

सेचे के पास और पैसा कमाने का भी विकल्प खुला है। वो साल 2006 से मर्सिडीज बेंज के हेड हैं। साल 1976 में सेचे ने डायलमर जॉइन की थी। मर्सिडीज भी इसी कंपनी का प्रोडक्ट है। साल 2021 में हो सकता है कि वह डायमलर के बोर्ड को भी जॉइन कर लें। वहीं उनकी पेंशन मिलनी 2020 से शुरू होगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2MMvqYV

No comments:

Post a Comment