Monday, October 1, 2018

डोनाल्ड ट्रंप : शुल्क से बचने के लिए भारत करना चाहता व्यापार समझौता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने का इच्छुक है, जिसमें उसके उत्पादों पर लगने वाले शुल्क में छूट मिल जाए। ट्रंप अक्सर भारत सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं कि वह अमेरिकी उत्पादों के आयात पर 100 प्रतिशत तक शुल्क लगाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत से हमारे अच्छे रिश्ते हैं। वह हमारे साथ व्यापार समझौता करना चाहता है। लेकिन वह चाहता है कि अमेरिका जो कर रहा है वह नहीं करे।

अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि मार्क लिनस्कॉट के भारत दौरे के बाद यह दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह की टिप्पणी की है। लिनस्कॉट की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार एवं संभावित व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हुई थी। उल्लेखनीय है कि ट्रंप अक्सर भारत पर अमेरिकी उत्पादों पर 100 प्रतिशत तक का शुल्क लगाने का आरोप लगाते रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत को लीजिए।

अमेरिका : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर सेशंस पर निशाना साधा

आप मुक्त व्यापार की बात करते हैं। तो हम कहना चाहते हैं कि वे (हमारे) किसी उत्पाद पर 60 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं और वही उत्पाद जब वे (अमेरिका में) भेजते हैं तो हम उस पर कुछ भी शुल्क नहीं लगाते हैं। इसलिए अब मैं उन पर 25 या 20 या 10 प्रतिशत इसी तरह का शुल्क लगाना चाहता हूं।” भारत के साथ बातचीत के हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘आपको क्या लगता है? यह फ्री ट्रेड नहीं है।

हमें यह पसंद नहीं है। मैं कहता हूं, ये लोग कहां से आ रहे हैं? इसलिए इस बारे में सोचिए। आपको अंदाजा नहीं है कि यह कितना मुश्किल है।’ डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत का नाम सिर्फ उदाहरण के रूप में ले रहे हैं। वह और भी कई देशों का उदाहरण दे सकते हैं, जो अमेरिका प्रति ‘कठोर’ रवैया अपनाते हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NbD25C

No comments:

Post a Comment