Thursday, August 30, 2018

राहुल ने जेटली पर साधा निशाना , कहा -राफेल मामले में JPC गठन में महज 6 घंटे बाकी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को याद दिलाते हुए कहा कि राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन में छह घंटे से भी कम का समय रह गया है।

कांग्रेस प्रमुख ने बुधवार को जेटली पर तब निशाना साधा, जब उन्होंने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में राफेल सौदे पर कांग्रेस के आरोपों को ‘पूरी तरह से झूठ’ बताया था।

भीमा-कोरेगांव हिंसा : PM की सुरक्षा से जुड़े विषय पर सियासत दुर्भाग्यपूर्ण : BJP

इस पर राहुल ने कहा था कि ‘ग्रेट राफेल रॉबरी’ की जांच के लिए केंद्र जेपीसी का गठन करे। उन्होंने जेटली को चौबीस घंटे में इस मुद्दे को देखकर इसका जवाब देने (चेक एंड रिवर्ट) को कहा था।

राहुल ने कहा कि युवा भारत इंतजार कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि आप मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और अनिल अंबानीजी को यह समझाने में लगे हुए हैं कि उन्हें आपकी बात क्यों सुननी चाहिए और इसे (JPC) क्यों स्वीकार करना चाहिए।’

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PkigCb

No comments:

Post a Comment