कानपुर : लंबे समय से अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे उनके चाचा और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अलग समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाया है। सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद साफ हो गया है कि अब शिवपाल ने सपा से अलग अपनी सियासी राह पकड़ ली है। हालांकि बीते डेढ़ साल से वह पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच रिश्ते में खटास 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के पहले आई थी। इसके बाद अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया था।
कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में पार्टी को विस्तार देने के लिए शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव आज कानपुर आ रहे हैं। वह कई स्थानों पर समर्थकों के साथ बैठक भी करेंगे। एसोसिएशन की जिम्मेदारी शिवपाल के खास आशीष चौबे को दी गई। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह एसोसिएशन समाजवादी सेक्युलर मोर्चे में बदल सकती है। यही वजह है कि बृहस्पतिवार को आदित्य यादव का दौरा सबसे पहले कानपुर में हो रहा है।
पार्टी के लोगों का मानना है कि कानपुर से पूरे बुंदेलखंड तक के सभी जिलों में इसका विस्तार तेजी से किया जा सकता है। पता चला है कि पार्टी में युवाओं को जोड़ने के लिए शिवपाल ने बेटे आदित्य को जिम्मेदारी दी है। इसी सिलसिले में पार्टी बनने के बाद आदित्य का पहला कानपुर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके यहां पर बैठकों की तैयारी शिवपाल फैंस एसोसिएशन की तरफ से की जा रही है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशीष चौबे ने बताया कि आदित्य यादव मोतीझील के समीप अशोक नगर में एसोसिएशन के कार्यालय में करीब एक बजे पहुंचेंगे। यहां पर वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह कुछ और जगहों पर जा सकते हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2on28o3
No comments:
Post a Comment