नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। लाल किला में आने वाले पर्यटकों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा लाल किला और रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हर हलचल पर नजर बारीकी से रखी जा रही है। रात में चौकी के लिए लालकिला पर प्रकाश की उचित व्यवस्था भी की गई है। आने वाले दिनों में लाल किला की सुरक्षा को और बढ़ाया जाएगा।
खुफिया विभाग से इनपुट हैं कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी रेलवे स्टेश्नों पर भी भीड़ की आड़ में आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी हमले की आशंका को भांपते हुए दिल्ली में सभी छोटे-बेड़े रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस स्टाफ को पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर आने-जाने वालों पर सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है।
महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा का ऑडिट
सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद… डीसीपी रेलवे दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद है। सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों से लैस हैं। यह पहली बार है जब रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। स्टेशनों पर प्रवेश से पूर्व यात्रियों की सघन्न जांच की जा रही है। एक्स-रे मशीन के माध्यम से सामान की भी जांच की जा रही है। इसके आलवा रेलवे स्टेशनों पर स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे या फिर लावारिस सामान मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। भीड़ के बीच पुलिस के जवान लगातार सादा वर्दी में भी गश्त कर रहे हैं। वे भीड़ के बीच हर हलचल पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वहीं संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी यात्रियों के सामान को भी चेक कर रहे हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3zHiM
No comments:
Post a Comment