Wednesday, August 1, 2018

उप्र. पुलिस ने मुक्त कराईं 18 युवतियां

नई दिल्ली : दिल्ली के मुनिरका इलाके से 16 नेपाली युवतियों के छुड़ाने के बाद अब मेहरौली इलाके से 18 युवतियों को मुक्त कराया गया है, जिसमें 16 लड़कियां इस बार भी नेपाली मूल की हैं। मेहरौली थाना इलाके स्थित मैदानगढ़ी इलाके में सोमवार दोपहर के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस और बनारस पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाया, जिसमें युवतियों को बंधक बनाकर रखने वाले आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।

उप्र पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों पहले एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनको नौकरी का झांसा देकर नेपाल से पहले दिल्ली लाया गया था और फिर विदेश में भेजने की तैयारी थी। दिल्ली के एक घर में उनको बंधक बनाकर रखा गया था। मामले की सूचना उप्र पुलिस को मिलने के बाद अपराध शाखा आईपीसी 366 और 370 की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद बनारस पुलिस की टीम का गठन दिल्ली में छापेमारी की गई।

मुनिरका इलाके से स्वाति मालिवाल ने 16 नेपाल की लड़कियों को कराया मुक्त

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उप्र पुलिस की टीम सोमवार दोपहर को दिल्ली आई थी, लेकिन जब उनको आरोपी का घर नहीं मिला, तो उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली पुलिस की तरफ से स्पेशल सेल और मेहरौली थाना पुलिस की टीम ने उप्र पुलिस की टीम का सहयोग किया और मेहरौली स्थित घर को ढूढ़ने में मदद की। जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की, तो घर में करीब 21 लोग मौजूद थे। पुलिस ने सभी लोगों को सोमवार देर रात मुक्त कराया, लेकिन बाद में पता चला कि मुक्त युवतियों में एक युवती तो आरोपी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v5F6WL

No comments:

Post a Comment