Friday, August 31, 2018

दिलबर फेम नोरा फतेही ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर किया चौंकाने वाला बयान !

बॉलीवुड में प्यार , रिलेशनशिप और ब्रेकअप कोई नई बात नहीं है पर हाँ जब कोई कपल शादी कर लेता है तो जरूर हैरानी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ 10 में से 9 रिश्ते सिर्फ डेटिंग पर ही खत्म हो जाते है। और इन्ही में से एक है नोरा फतेही और अंगद बेदी का अफेयर ।

नोरा फतेही

अभी कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अचानक शादी की अनाउंसमेंट की और जल्द ही शादी भी कर ली।

अंगद बेदी नोरा फतेही

नेहा के पति अंगद बेदी से चिढ़ी हुई है नोरा फतेही

हर कोई उस वक्त हैरान रह गया क्योंकि अंगद बेदी और नेहा धूपिया के अफेयर के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी के अफेयर के चर्चे किसी और के साथ चल रहे थे।

अंगद बेदी नोरा फतेही

नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी शादी से पहले बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही को डेट कर रहे थे। इस दोनों के अफेयर बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहा था।

अंगद बेदी नोरा फतेही

ये बात अलग है की इन दोनों ने कभी ऑफिशियली अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगायी थी। नोरा फतेही इन दिनों फिल्म सत्यमेव जयते में अपने आइटम सांग दिलबर – दिलबर को लेकर चर्चा में है।

अंगद बेदी नोरा फतेही

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नोरा फतेही से उनके पूर्व बॉयफ्रेंड अंगद बेदी के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा ” मैं किसी अंगद को नहीं जानती, और किसी भी अंगद की लाइफ में क्या चल रहा है उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब समझा जा सकता है की नोरा ने अंगद को पहचानने से क्यों इंकार कर दिया है।

अंगद बेदी नोरा फतेही

आपको बता दें की अंगद और नेहा धूपिया की शादी से पहले नोरा और अंगद की करीबी किसी से छुपी नहीं थी और सोशल मीडिया पर दोनों ने अपनी नजदीकियों भरी तस्वीरें खूब शेयर की है और उस समय के एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने अंगद बेदी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया था।

अंगद बेदी नोरा फतेही

अब नोरा ने दिया ये स्टेटमेंट

अंगद बेदी नोरा फतेही

अब जब नोरा फतेही और अंगद का कोई रिश्ता नहीं रहा है तो सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक दुसरे को अन्फॉलो कर दिया है।

अंगद बेदी नोरा फतेही

नोरा फतेही के हालिया स्टेटमेंट पर अंगद की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और शायद वो इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे।

अंगद बेदी नोरा फतेही

मलाइका अरोड़ा की हमशक्ल इस अभिनेत्री ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया तापमान



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wtZNvV

भारतीय फैन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज Cricketer को दी गंदी गाली

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर हर कोर्ई अपने दिल की बात बोल सकता है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस आजादी का बहुत गलत फायदा उठाते हैं।

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय फैन ने दी भद्दी गाली

लोग सोशल मीडिया पर किसी के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर लेते हैं। इस तरह वाकये हम ट्विटर पर कई देख चुके हैं। इसी तरह से एक बार फिर से न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स नीशेम को लेकर एक अपमानजनक भाषा का प्रयोग हुआ है।

भारतीय फैन ने जेम्स नीशम को दी गंदी गाली

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने इंग्लैंड और भारत के बीच में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच मे इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पोप को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। लेकिन जेम्स नीशेम को यह भविष्यवाणी उनपर ही भारी पड़ती हुई नजर आ गई।

एक भारतीय फैन ने नीशेम के लिए हिंदी में बहुत ही गंदी भाषा का यूज किया। उसके बाद नीशेम ने इसका रिप्लार्ई दिया तो फैन ने अपना ट्वीट ही डिलिट कर दिया।

ओली पोप के डेब्यू टेस्ट में शतक की भविष्यवाणी की थी जेम्स नीशेम ने

हम आपको इस मामले के बारे में बताते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉड्र्स में हुआ था। इस मैच में 20 साल के ओली पोप ने डेब्यू किया था।

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए ओली पोप को लेकर जेम्स नीशम ने ट्वीट कर डेब्यू मैच में ही शतक लगाने की भविष्यवाणी की। बस फिर क्या था एक भारतीय फैन इस पर भड़क गया और जेम्स नीशेम के लिए हिंदी में गंदी भाषा का इस्तेमाल कर दिया।

इस सीजन में ओली पोप का रहा है अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि ओली पोप ने सरे के लिए इस इंग्लिश काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। ओली पोप ने 85.50 की औसत से 685 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा। इसके अलावा भारत ए के खिलाफ भी इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए शानदार पारी खेली थी।

नीशम ने इसका दिया करारा जवाब, फैन ने कर दिया ट्वीट डिलिट

इसके बाद जेम्स नीशम ने बड़ी भावुकता के साथ इसका रिप्लाई भी किया। नीशम ने इस फैन को जवाब देते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि “क्या आप गंभीरता से सोचते हैं कि हम आईपीएल में दो महीनें यहां खेलते हैं और कोई दूसरी भाषा नहीं सीखते हैं।” जेम्स नीशेम के इस करारे रिप्लाई के बाद उस भारतीय फैन ने अपने ट्वीट को डिलिट कर दिया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2C4GWNl

अगले सप्ताह सामान्य रूप से खुले रहेंगे बैंक, घबराने की जरूरत नहीं : वित्त मंत्रालय

सरकार ने अफवाहों को खरिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि बैंक शाखाएं अगले सप्ताह खुली रहेंगी और इस बारे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर सितंबर 2018 के पहले सप्ताह में बैंक शाखाएं छह दिन बंद रहने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इससे लोगों में घबराहट फैल रही है।

मंत्रालय ने कहा, “यह साफ किया जाता है कि बैंक खुले रहेंगे और बैंकिंग गतिविधियां सितंबर के पहले सप्ताह में जारी रहेंगी। बैंक सिर्फ रविवार (दो सितंबर) और दूसरा शनिवार (आठ सितंबर) को बंद रहेंगे।” सोमवार (तीन सितंबर) को राष्ट्रीय अवकाश नहीं है और इस दिन कुछ राज्यों में ही छुट्टी होगी।

मंत्रालय ने कहा कि इन दिनों में भी सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह चालू रहेंगे और ऑनलाइन बैंकिंग लेन-देन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बैंकों को एटीएम में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अन्य दिनों में बैंक खुले रहेंगे।

1 सितंबर डाकियों के द्वारा ग्रामीण गांव के लोग उठाएंगे बैंक की सुविधाओं का फायदा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2oru6za

News


California Democrats call for In-N-Out Burger boycott



Fox & Trends with Carley Shimkus.

https://ift.tt/2N4X5qd

नक्सल लिंकः पुलिस ने बताया क्यों गिरफ्तार किए ऐक्टिविस्ट

माओवादियों के 'शुभचिंतकों' के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच महाराष्‍ट्र पुलिस ने अपनी कार्रवाई को जायज ठहराया है। महाराष्‍ट्र के एडीजी कानून और व्‍यवस्‍था परमवीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई सबूतों के आधार पर की गई है। यही नहीं छापे के दौरान कई महत्‍वपूर्ण सबूत मिले हैं।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2PSMLAj

गजब प्यार, चोरियां साथ करता यह जोड़ा

प्रीति और मॉरिसन एक-दूसरे के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि क्राइम में भी पार्टनर्स हैं। दोनों की उम्र 20 साल है और अब तक दर्जनों स्नैचिंग और गाड़ी चोरी की वारदातों को साथ में अन्जाम दे चुके हैं। इनमें से ज्यादातर चोरियां दोनों ने तब कीं, जब वे टीनेजर थे। जूवेनाइल होने की वजह से दोनों सख्त सजा से बच जाते थे।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2Pktyq8

भारत में विदेश सेवा अफसरों की भारी किल्लत, इस कारण अटके NSG जैसे कई अहम काम

विदेश सेवा अफसरों (IFS) के मामले में भारत कई देशों से पीछे है। अमेरिका की वेबसाइट ब्लूमबर्ग का कहना है कि भारत में केवल 940 आइएफएस अफसर हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2NF5AWo

नोटबंदी से देश को आर्थिक नुकसान : शिवसेना

शिवसेना ने कहा है कि नोटबंदी का निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाला फैसला था जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भी मुहर लगा दी है। शिवसेना ने पार्टी के मुख पत्र सामना के शुक्रवार के संपादकीय में लिखा है कि नोटबंदी करते समय दावा किया गया था कि इससे भ्रष्टाचार, कालाधन और फर्जी नोटों की दुकान बंद हो जायेगी लेकिन ये दुकानें पिछले दो वर्ष में पहले की तुलना में और अधिक बढ़ गई।

यह दावा भी खोखला साबित हुआ कि नोटबंदी के कारण कश्मीर के आतंकवादियों को मिलने वाली रसद बंद हो जायेगी और कश्मीर में शांति स्थापित हो जायेगी। नोटबंदी के कारण देश के लघु उद्योग समाप्त हो गए। सेवा क्षेत्र संकट में आ गया। गृह निर्माण क्षेत्र पर भी बिजली गिर पड़ी।

छोटे और मझोले किसानों को नुकसान हुआ। बैंकों के सामने आम लोगों को दो माह तक लाइनें लगानी पड़ी। पुराने नोटों को रद्द कर नए नोटों को छापने के लिए पिछले दो वर्ष में 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये। इसके बावजूद सत्ताधारी दल विकास-विकास की रट लगाये हुए हैं।

 नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट: शिवसेना ने एनडीए को घेरा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PoFEPg

SC ने प्रिया प्रकाश वारियर, निर्देशक एवं निर्माता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द की

सुप्रीम कोर्ट ने मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ फिल्म की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर, निर्देशक एवं निर्माता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी। प्राथमिकी में आरोप था कि ‘आंख मारने वाले गाने’ के वीडियो से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि जिस मलयालम लोकगीत पर यह गीत आधारित है और जिसे प्रिया प्रकाश वारियर के साथ फिल्माया गया है, वह लोकगीत वर्ष 1978 से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है और इस गीत के वीडियो को ईशनिंदात्मक नहीं बताया जा सकता है।

पीठ ने कहा, “हमलोग प्रिया प्रकाश वारियर एवं अन्य की रिट याचिका को अनुमति देते हैं तथा तेलंगाना में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करते हैं। साथ ही यह निर्देश देते हैं कि गाने के फिल्मांकन पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आगे सीआरपीसी की धारा 200 के तहत कोई प्राथमिकी या शिकायत स्वीकृत नहीं की जायेगी।”

VIDEO: प्रिया प्रकाश वारियर का आया दूसरा गाना, इस बार केमिस्ट्री लैब में रोमांस करती आई नजर

क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के खिलाफ दर्ज इसी तरह के एक मामले में सुनाये गये फैसले का उल्लेख करते हुए पीठ ने कहा कि मौजूदा मामले में 18 वर्षीय अभिनेत्री के विरुद्ध आईपीसी की धारा 295 ए के तहत कोई अपराध नहीं बनता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए, जानबूझकर एवं दुर्भावनापूर्ण कार्यों, धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं किसी वर्ग द्वारा उनके धर्म या धार्मिक मान्यताओं को अपमानित करने के इरादे से किये गये कार्यों के बारे में है।

शीर्ष अदालत ने इससे पहले 21 फरवरी को कुछ राज्यों में वारियर के खिलाफ आपराधिक प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी थी। कथित रूप से मुस्लिम भावनाएं आहत करने के लिये प्रिया प्रकाश वारियर की एक फिल्म के गीत को आधार बनाकर उनके खिलाफ ये मामले दर्ज कराये गए थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wrPbxW

News


Rep. Marshall explains why GOP should welcome Ocasio-Cortez



Kansas Congressman Roger Marshall says Republicans must appreciate the opportunity to contrast a free-market platform with socialist ideas.

https://ift.tt/2NB8afK

News


How will the 'Trump bump' impact November's midterms?



President Trump rallies in Indiana for Senate candidate Mike Braun as the candidates he endorses are cleaning up in primaries.

https://ift.tt/2wvGFhr

News


Report: Democrats plot list of probes if they take the House



null

https://ift.tt/2wzVyOS

एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में चिदंबरम से फिर पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को फिर पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि चिदंबरम सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे। मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत उनके बयान को रिकार्ड किया जाएगा। यह चौथा मौका है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ की गई।

इससे पहले, उनसे 24 अगस्त को करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। वही, चिदंबरम के बेटे कार्ति से ईडी ने दो बार पूछताछ की है। सीबीआई ने जुलाई में इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था। ईडी अगले पखवाड़े इस संबंध में अभियोजन पत्र दायर कर सकता है।

बता दें कि एयरसेल-मैक्सिस मामला विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा मेसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विसेज लि. को एयरसेल में निवेश की मंजूरी से जुड़ा़ है। सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च को जांच एजेंसियों सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय को एयरसेल मैक्सिस मामले में कथित मनी लांड्रिंग समेत 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में छह महीने में जांच पूरी करने को निर्देश दिया था।

एयरसेल-मैक्सिस मामला : चिदंबरम का CBI पर आरोप-पत्र लीक करने का आरोप, पहुंचे अदालत

एजेंसी ने कहा था कि एयरसेल-मैक्सिस एफडीआई मामले में एफआईपीबी मंजूरी मार्च 2006 में चिदंबरम ने दी थी। हालांकि, वह केवल 600 करोड़ रुपये तक के निवेश को ही मंजूरी दे सकते थे। इससे अधिक निवेश की मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति से अनुमति आवश्यक है।

इस मामले में 80 करोड़ डालर (3,500 करोड़ रुपये) की मंजूरी दी गयी। इसीलिए सीसीईए की मंजूरी जरूरी थी। ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि किन परिस्थितियों में वित्त मंत्री द्वारा 2006 में एफआईपीबी की मंजूरी दी गई।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wtU755

EXCLUSIVE: 15 अगस्त नहीं, करोड़ों भारतीयों के लिए आज है स्वतंत्रता दिवस

घुमंतू जनजातियों को छह दशक पहले अपराधी होने की छाप से आधिकारिक तौर पर छुटकारा जरूर मिल गया, लेकिन उनके प्रति सामाजिक नजरिए में बदलाव अब भी नहीं दिखता।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2NB6fb2

गड्ढे में गिरे गधे ने खोजी एक अनोखा रहस्यमयी मकबरा, लोगों के उड़े होश

बात इजिप्ट की है जहाँ पर अनजाने में एक गधा चरता हुआ एक गड्ढे में जा गिरा और जब उसे बचाने के लिए गधे का मालिक उस गड्ढे में उतरे तो उनकी आँखे खुल की खुली रह गयी। गड्ढे के अंदर उन्हें एक छुपा हुआ रास्ता मिला और जब खोज हुई तो सामने आया कई सौ वषों ये छुपा हुआ ‘कोम एल शोकाफा का मकबरा’।

रहस्यमयी मकबरा

गधे ने खोज निकला रहस्यमयी मकबरा

प्रचलित कहानियों के मुताबिक, कोम एल शोकाफा का मकबरा हमेशा के लिए खो चुका था। लेकिन एक गधे के कारण ये रहस्यमयी दुनिया लोगों के सामने आ पाई। स्थानीय रिकार्ड्स के अनुसार ये बात वर्ष 1990 की है जब अनजाने में गधे के मालिक ने ये ऐतिहासिक मकबरा ढूँढा था।

रहस्यमयी मकबरा

इस शख्स का नाम ईएस-सईद एली जिबाराह बताया जाता है जो यहाँ का स्थानीय निवासी था। इस शख्स ने मकबरा  देखने के बाद तुरंत वहां के एक म्यूजियम को इस घटना के बारे में जानकारी दी।

रहस्यमयी मकबरा

आर्कियोलॉजिस्ट्स ने इस बात की सच्चाई जाने के लिए बताई गयी जगह पर खोज शुरू की तो उन्हें पता चला कि ये मकबरा ग्रेको-रोमन दौर का सबसे बड़ा कब्रिस्तान रहा था जिसमे ये मकबरा बना हुआ है ।

रहस्यमयी मकबरा

ये भी पता चला की ये मकबरा कभी जमीन के ऊपर था और वक्त के फेर में ये धीरे धीरे वीरान हो गया और जमीन के नीचे होता चला गया। अनजाने में हुई इस खोज के बाद गधे के मालिक को इनाम राशि भी दी गयी जिसकी वजह से ये ऐतिहासिक धरोहर दुनिया के सामने आ सकी थी।

रहस्यमयी मकबरा

साथ ही उन्हें ये भी पता चला कि पहले मकबरा सिर्फ एक ही परिवार के लोगों की बॉडीज दफनाई जाने के लिए बना था । लेकिन धीरे-धीरे यहां कई लोगों की बॉडीज दफन की जाने लगी।

रहस्यमयी मकबरा

यहां दफनाई गई बॉडीज आज भी काफी अच्छे हालत में मौजूद है। अभी भी ये मकबरा रिसर्च एके दायरे में है और अभी इस मकबरे के कई और रहस्य खुलने बाकी है। इजिप्ट में इस तरह के और भी रहस्य्मयी मकबरे मिले है और इन सब के अलावा इजिप्ट अपने पिरामिड्स और ममी के लिए भी मशहूर है।

प्राचीन-ममी : 550 सालों से चल रही है इस संत की तपस्या, नाखून और बालों का बढ़ना है जारी !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ny4r2M

Virat Kohli क्या बनने वाले हैं पापा? सोशल मीडिया पर कप्तान के इस ट्वीट ने मचा दी खलबली

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में अचानक शादी करके सबको ही चौंका दिया था। और इनकी शादी साल 2017 की सबसे चर्चित शादी में एक थी। विराट और अनुष्का के फैंस को इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार था।

 

Virat Kohli और अनुष्का की शादी 2017 की सबसे चर्चित शादी थी

Virat Kohli और अनुष्का ने जैसे ही शादी की और शादी के बाद दोनों ही मुंबई में शिफ्ट हो गए और विराट ने सोशल मीडिया पर अपने घर की कर्ई तस्वीरें भी शेयर की थीं।

बता दें कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। लेकिन हाल ही में विराट ने अपने ट्विटर पर एक ऐसा ट्वीट किया है जिस के बाद उनके फैंस को लग रहा है की वो बहुत ही जल्द पापा बने वाले हैं।

Virat Kohli ने किया है यह ट्वीट

Virat Kohli ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘इस समय बहुत कुछ हो रहा है…जल्द ही आप सबको बताऊंगा।जैसे ही विराट ने ये ट्वीट किया तो इनके फैंस ये ट्वीटर पर ये बता फैलाना शुरू कर दिया की अनुष्का के प्रेगनेंट है।

फैन्स को लगा Virat Kohli बनने वाले हैं पापा

वैसे आप को बता दे की शादी के बाद ये दोनों फिनलैंड में हनीमून मनाने के लिया गया था और Virat Kohli के इस ट्वीट से इन दोनों के फैंस के मन में खलबली तो मचा गई है।

फैन्स ने इस तरह Virat Kohli और अनुष्का को दी बधाई



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wrinoA

राजग के ही कुछ लोग मोदी को प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते : कुशवाहा 

केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में ही कुछ लोग ऐसे हैं, जो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।

कुशवाहा ने ‘पैगाम-ए-खीर’ कार्यक्रम चलाने की भी घोषणा की। पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा अगले एक महीने तक अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन करेगी। इस कार्यक्रम के जरिए हमलोग पिछड़ों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 25 सितंबर से पटना से ‘पैगाम-ए- खीर’ कार्यक्रम भी चलाएगी। कुशवाहा ने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षण से किसी वर्ग को नुकसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आजकल जब अधिकार की बात की जाती है तब एक विरोधी खेमा खड़ा हो जाता है, जो गलत है।

खीर वाले बयान पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- न राजद से दूध मांगा, न भाजपा से चीनी

उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण से किसी को नुकसान होता तो दक्षिण के राज्यों में सबसे ज्यादा आरक्षण है और ये राज्य ही सबसे ज्यादा विकसित हैं। उन्होंने कहा, ‘आरक्षण को लेकर लोगों में गलत धारणा बनी है। बिहार के लोग विकास चाहते हैं, इसलिए गलतफहमी दूर करने की जरूरत है।’

राजग में किसी प्रकार के सीटों के बंटवारे की सूचना को गलत बताते हुए रालोसपा नेता ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर राजग में कहीं कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने एकबार फिर दोहराया कि सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद भी नहीं है। मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग में सीट बंटावारा हो चुका है, जिसमें रालोसपा को दो सीट मिलने की बात कही जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NBjJni

निजी स्कूल में बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस का सर्च अभियान

रेवाड़ी : बावल के गांव तिहाड़ा में उस समय अफसरा-तरफरी मच गई जब एक अंजान फोन नम्बर द्वारा गांव में स्थित एक निजी स्कूल में बम होने की सूचना दी गई। फोन कॉल आते ही स्कूल की प्रिंसीपल ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी राजेश दुग्गल के आदेश पर रेवाड़ी पुलिस ने पहली बार ऐसी तत्परता दिखाई, जिसमें एक तरफ बम की सूचना के बाद डॉग स्क्वायड से लेकर पुलिस की टीमें बम की तलाश कर रही थी और उधर पुलिस ने अफवाह देने वाले आरोपी के नंबरों की पहचान के साथ उनकी भी पहचान कर ली। एसपी के आदेश पर बावल पुलिस ने बम की झूठी सूचना देने वाले आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।

एसपी राजेश दुग्गल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बावल के गांव तिहाड़ा स्थित सीआर इंटरनेशल स्कूल में गुरूवार सुबह बम होने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने चंद मिनटों में ही स्कूल द्वारा खाली कराने के साथ-साथ उसकी तलाशी भी ली गई। महज कुछ मिनटों में ही न केवल डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर भेजा गया, बल्कि पुलिस टीमो ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए स्कूल को खंगाल भी लिया, लेकिन बम नहीं मिला। जिसके बाद साफ हो गया कि किसी ने झूठी सूचना दी। एसपी के आदेश पर काम करते हुए साईबर सैल की टीम ने सूचना देने वाले नंबर की जांच की तो सामने आया कि स्कूल में 7689087591 से कॉल की गई थी।

स्कूलों में महंगी पुस्तकों की होगी जांच

नंबर राजस्थान के मुंडावर इलाके का है। एसपी ने बताया कि जिसके नाम पर यह सिम चल रही है। उसकी भी पहचान हो चुकी है। जल्द ही इस तरह की अफवाह फैलाने वाला आरोपी कानून के शिकंजे में होगा। एसपी राजेश दुग्गल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वास्तव में उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो वे पुलिस को सूचित करें, लेकिन इसकी आड़ में अफवाह फैलाने के साथ-साथ झूठी शिकायत करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने जानकारी दी है कि स्कूल की संचालिका ललिता लुदानी की शिकायत पर उक्त नंबर से झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ बावल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

– शशि सैनी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wrioc8

पिछले 4 वर्षों में शासन की व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया : मनोहर लाल

पंचकूला : पढी-लिखी पंचायतें देकर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने के बाद हरियाणा ने पंचायती राज संस्थानों को शक्तियों का विक्रेंद्रिकरण करने की दिशा में पहल करते हुए अंतर्राजीय परिषद की तर्ज पर अंतर जिला परिषद का न केवल गठन किया बल्कि उसकी पहली बैठक आज पंचकूला में आयोजित कर जन प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री सहित हरियाणा सरकार के अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने सीधा संवाद कर उनसे ओपन हाउस में सुझाव आमंत्रित किए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतर जिला परिषद की बैठक की विधिवत रूप से शुरूआत करते हुए कहा कि लोकतंत्र शासन प्रणाली में आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा गठन को लगभग 52 वर्ष हो गए हैं।

जिस भावना से वर्ष 2014 में हरियाणा के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता सौंप कर राज पलटा था, हमने पिछले चार वर्षों में शासन की व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया है जिसका बड़ा उदाहरण आज की यह अंतर जिला परिषद की बैठक है। उन्होंने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ परंतु 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र राज्य बना और हमें अपना संविधान मिला। उस समय संविधान निर्माताओं ने पंचायती राज संस्थानों के सुदृढीकरण की बात कही थी परंतु उस और ध्यान नहीं दिया गया। वर्ष 1993-94 में संविधान में संशोधन किया गया था परंतु उस पर भी हरियाणा आगे नहीं बढा।

मेडिकल कालेज के निर्माण में शीतला माता मंदिर का नहीं लिया जाएगा सहयोग : मनोहर लाल

आज हमने सत्ता का विकेन्द्रीकरण कर शक्तियां शहरी व ग्रामीण स्तर की पंचायती राज संस्थानों को सौंप कर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया। उन्होंने कहा कि अब से पहले पंचायती राज की शक्तियां राज्य सरकार के पास रहती थी परंतु आज हमने कुछ विभागों के कार्य लोकतंत्र की छोटी सरकारों को सौंपने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि पढी-लिखी पंचायत देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय तक सरकार ने लड़ाई लड़ी और 45 दिन तक सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद न्यायालय ने हरियाणा सरकार के फैसले को सही ठहराया और अन्य राज्यों को इसका अनुसरण करने को कहा।

(आहूजा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PpBcjb

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से की मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कर्नाटक के अपने समकक्ष और जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी से विजयवाड़ा में मुलाकात की और कई मुद्दों सहित भाजपा नीत राजग सरकार को अगले लोकसभा चुनाव में हराने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ आने पर चर्चा की।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी आज सुबह देवी कनक दुर्गा की पूजा करने के लिए यहां आए हुए थे। तिरुपति जाने के दौरान नायडू कुछ समय के लिए कुमारस्वामी से मिलने शहर के उस होटल में गए, जहां वह रूके हुए था। इन दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी शासकीय सूचना के मुताबिक दोनों मुख्यमंत्रियों ने दक्षिण भारत में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ आने की जरूरत पर चर्चा की। इन दोनों के बीच केंद्र में एक वैकल्पिक शक्ति की जरूरत पर भी चर्चा हुई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बताया कि तेदेपा और जद (एस) का आपसी भाईचारा है और उनका समान लक्ष्य केंद्र में राजग को हराना है।

कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में कहा, “राजग को हराना और देश को बचाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।” उन्होंने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी तरफ लाने की कोशिश करेंगे। कुमारस्वामी ने कहा, ” हम इस मुद्दे पर कई बार चर्चा कर चुके हैं और आज की बैठक भी उसी का हिस्सा था।”

VIDEO : …जब कुमारस्वामी कीचड़ भरे खेत में धान रूपाई के ‌लिए उतरे



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wvBu0Z

सीएम उडऩदस्ते ने पूर्व सीएमओ सहित कई डॉक्टरों पर करवाया मामला दर्ज

जींद : नौकरियों में मैरिट और पारदर्शिता को महत्व देेने वाली मनो सरकार के उडऩ दस्ते ने एनएचएम के अधीन काऊंसलर की नियुक्ति में अयोग्य होने के बावजूद भी चहेतों की भर्ती करने के मामले में जींद नागरिक अस्पताल में ड्यूटी फरमाने वाले कई पूर्व तथा वर्तमान डॉक्टरों के पर कतरने का काम किया है। सीएम उडऩ दस्ते में बतौर डीएसपी की शिकायत में नेत्र सहायक डॉ. राजबीर बेरवाल द्वारा चयनित कमेटी के सदस्यों तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया, उपसिविल सर्जन डॉ. सतीश सुलेख के साथ मिलीभगत करके अपनी पत्नी कमलेश और रिश्ते में साली ममता का चयन करवाने के आरोप सामने आएं है।

इसलिए जींद सिविल थाना ने पूर्व सीएमओ आरएस पूनिया, रिटायर्ड हो चुके तत्कालीन जींद में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सतीश सुलेख, नेत्र रोग सहायक डॉ. राजबीर बेरवाल के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। सीएम उडऩदस्ते ने जहां नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए यह अहम कार्य किया, वहीं डीएसपी पवन शर्मा मामला दर्ज होने के बाद भी मीडिया के सम्मुख इस मामले को उजागर करने से बचते हुए नजर आये। सीएम उडऩ दस्ते के निर्देशोंनुरूप डीएसपी राजबीर सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सामान्य अस्पताल में वर्ष 2014 में कुल 99 पदों के लिए एनएचएम द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें नागरिक अस्पताल जींद के लिए 17 पदों का विज्ञापन था।

डॉक्टरों का आरोप – मुस्लिम होने के करण मालिक ने घर से जाने को कहा

जिसमें सामान्य अस्पताल जींद के लिए एक पद पुरुष तथा दो पद उपमंडल स्तर के लिए जिसमें एक महिला व एक पुरुष लिये गए थे। 14 पद प्रत्येक सीएचसी के लिए थे। इस विज्ञापन के पश्चात एनएचएम के अधीन उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी में डॉ. अंशुल डेंटल सर्जन नागरिक अस्पताल जींद, डॉ. सतीश सुलेख उप सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल जींद, उपायुक्त प्रतिनिधि जींद, जींद के सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया शामिल थे। इनमें से 13 उम्मीदवारों को चयनित किया गया।

इन 13 उम्मीदवारों में से 8 उम्मीदवारों ने सिविल सर्जन कार्यालय में डिग्री की वैधता की जांच के लिए मूल प्रमाण पत्र जमा करवाएं थे। इनमें नेत्र रोग सहायक डॉ. राजबीर बेरवाल की पत्नी कमलेश के अलावा उनकी साली ममता के गलत दस्तावेज पेश करके तथा जांच कमेटी से मिलीभगत कर दोनों की नियुक्ति करवाई। कमलेश और ममता ने मास्टर डिग्री की डीएमसी का मूल प्रमाण पत्र सिविल सर्जन कार्यालय में जमा नहीं करवाया और ना ही जांच कमेटी के आगे प्रस्तुत किये।

– संजय शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NvG9Gu

MPHW कर्मियों पर सरकार ने लगाया एस्मा

चंडीगढ़ : अपनी मांगों का हवाला देकर धरने पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मी यानि MPHW विंग के कर्मचारियों पर सरकार ने एस्मा लगाने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इनकी मांगें पहले से ही मान लिए जाने की बात कहते हुए धरने को गैरवाजिब बताया है। मलेरिया और डेंगू के सीजन को देखते हुए विज ने इन्हें जल्दी से जल्दी काम पर लौटने का अल्टीमेटम भी दे दिया है।

अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के MPHW विंग के कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने अब मलेरिया और डेंगू बुखार के सीजन का हवाला देते हुए धरने पर बैठे इन कर्मचारियों पर एस्मा यानि एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि ये लोग बिल्कुल गलत धरने पर बैठे हुए हैं। सरकार ने इनकी सारी मांगें मानी हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री से अप्रूवल के बाद इनका मामला फाइनेंस विभाग में गया हुआ है। वहां पर कुछ समय लगता है। इन्हें समझाया भी गया है पर ये मान नहीं रहे। मलेरिया और डेंगू का सीजन है और हम किसी भी हाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होने देंगे इसलिए सरकार एस्मा लगाने जा रही है।

(आहूजा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NxdHnB

भारतीय संसद में उलटे पंखे लगाने के पीछे क्या है राज़ , जानकार रह जायेंगे हैरान

आपने घरों दफ्तरों आदि में पंखे लगे हुए तो जरूर देखें होंगे जिनका इस्तेमाल गर्मी दूर करने के लिए किया जाता है। पंखों का उपयोग दशकों पुराना है और अब भले ही कूलर और एयर कंडीशनर उपलब्ध है पर पंखों का इस्तेमाल खत्म नहीं हुआ है। आम जगहों की तरह भारतीय संसद में भी पंखें लगे हुए है।

संसद में उल्टे पंखे

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या ख़ास बात है तो आपको बता दें की भारतीय संसद में जिस तरह से पंखें लगे है वैसे आपने कहीं नहीं देखें होंगे।

संसद – भवन में क्यों लगे है उलटे पंखे 

संसद में उल्टे पंखे

जी हाँ आपने संसद तो देख ही रखी होगी जहाँ पर सेन्ट्रल हॉल में देश के बड़े बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है और ये चर्चा ही देश का भविष्य तय करती है और हमारी जिन्दगी की ग्रोथ से लेकर के हर बड़े फैसले भी यही पर ही लिए जाते है।

संसद में उल्टे पंखे

अगर आपने यहाँ के सेन्ट्रल हॉल को जरा ध्यान से देखा होगा तो यहाँ पर पंखे छतो पर नही बल्कि जमीन से ऊपर की ओर उलटे लगे होते है। आम तौर पर तो आपने भी देख ही रखा होगा लेकिन अगर नही देखा होगा तो अगली बार संसद की विडियो में नोटिस करियेगा।

संसद में उल्टे पंखे

अब सवाल ये उठता है कि इसके पीछे आखिर क्या कारण है? दरअसल संसद आज से एक सदी पहले ही बन गयी थी और उस वक्त एयर कंडीशनर तो थे नही, ऐसे में संसद में पंखे लगाने थे तो देखा कि ये बिल्डिंग पंखे के हिसाब से तो है नही क्योंकि ऊपर बहुत ही उंचा गुम्बद है और वहां से पंखे की हवा इतने नीचे तक कैसे लायी जायेगी?

संसद में उल्टे पंखे

डंडा इतना लंबा लगना होगा और ये उतना कारगर होगा नही तो ऐसा किया गया कि संसदभवन में पंखे उलटे ही लगा दिए गये ताकि हवा पास से ही सांसदों तक आती रहे।

संसद में उल्टे पंखे

ये तरीका काम कर गया और जब संसदभवन  को नए तरीके से बनाया गया तब भी इसकी ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए संसद में पंखो को उलटा ही रखा गया ताकि इसकी भव्यता को यूँही बनाया रखा जा सके और वाकई में भारत की संसद तो सबसे अलग है।

पाकिस्तान असेम्ब्ली में हनुमान जी की गदा देखकर दंग रह गए सब, जानिये वजह



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wvR4cL