Saturday, March 30, 2019

मुंबई इंडियन्स को टक्कर देगा किंग्स इलेवन पंजाब

मोहाली : आईपीएल के इस समय सबसे चर्चित खिलाड़ी और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन शनिवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर पिछली करीबी जीत से राहत महसूस कर रही तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को पटरी से उतारने के लिये नयी रणनीति के साथ उतरेंगे। आईपीएल की शुरूआत से ही ‘मांकडिंग’ विवाद के कारण आलोचना झेल रहे अश्विन ने पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 रन से जीत दिलाकर अच्छी शुरूआत करायी थी लेकिन कोलकाता से पिछला मैच 28 रन से हारकर उनकी टीम फिर लय गंवा बैठी।

ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के 12 वर्षों के इतिहास में एकमात्र खिताब की तलाश में जुटी किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे समस्या निरंतरता में कमी रही है, घरेलू मैदान पर उसके पास जीत से खोयी लय वापिस हासिल करने का मौका होगा। हालांकि ऑफ स्पिनर अश्विन की पंजाब के सामने तीन बार की चैंपियन और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की मुंबई की मुश्किल चुनौती रहेगी जिसने पिछला मैच बेंगलुरू से करीब से छह रन से जीता है।

मुंबई ने पहला ही मैच दिल्ली से गंवाया था लेकिन पिछले मैच में उसके बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये टीम को जीत दिला दी। क्विंटन डी काक, कप्तान रोहित, सूर्यकुमार यादव और अच्छी फार्म में खेल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह के चौके छक्के काफी रोमांचक रहे थे जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने केवल 14 गेंदों में दो चौके और गगनचुंबी तीन छक्के जड़ते हुये नाबाद 32 रन बनाये और टीम को 180 के पार पहुंचाया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UoaIo4

No comments:

Post a Comment