Friday, March 1, 2019

जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं : सिद्धू

कांग्रेस पार्टी के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान- भारत के बाच मौजूद तनाव की स्थिति पर ट्वीट किया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में चाणक्य के हवाले से लिखा कि जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं।

वहीं, सिद्धू ने आगे लिखा कि आप अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जिंदगी और जवानों का बलिदान करेंगे। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे जैश के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है।

कांग्रेस ने कहा – पाकिस्तान के साथ बातचीत का माहौल नहीं, सिद्धू की राय व्यक्तिगत

हालांकि, भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई से उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीतिक दबाव अहम होगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tKM6Hf

No comments:

Post a Comment