करनाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा और बैंकों में भ्रष्टाचार किया, उन्होंने ही भाजपा के नेताओं का रुपयों से घर भरा है। ललित मोदी और मेहुल चौकसी का नाम लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इन लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को धन पहुंचाया है। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे येदिुरप्पा का नाम फिर से उजागर करते हुए कहा कि उनकी डायरी से 150 करोड़ रुपए के लेन-देन का मामला उजागर हुआ है।
यह पैसा भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं को थमाया गया। उन्होंने आज करनाल में एक सभा को सम्बोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि आखिर वह किसकी चौकीदारी कर रहे हैं। राहुल गांधी के भाषण के दौरान वहां खड़े कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने नरेंद्र मोदी चोर है, के नारे तक लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब राजस्थान, मध्यप्रदेश और झारखंड में सत्ता संभाली तो 10 दिनों के भीतर ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया लेकिन मोदी की सरकार किसानों का कर्जा माफ करने की बजाय अम्बानी जैसे 15-20 उद्योगपतियों का कर्जा माफ करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब लोगों की आवाज बुलंद की है और गरीब लोगों के बारे में ही सोचा है इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान कर दिया है कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश की 20 प्रतिशत गरीब आबादी के लोगों को 6000 रुपए महीना कांग्रेस सरकार देगी। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि आप चौकीदार के नारे को लेकर लोगों से पूछे कि क्या देश के प्रधानमंत्री देश की चौकीदारी कर रहे हैं। यह मुद्दा लोगों के बीच ले जाकर उन्हें अच्छी तरह से समझाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देश के बेरोजगार युवाओं को सरकार से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी। तीन साल तक कोई भी युवा अपना लघु उद्योग शुरू कर सकेगा। उसके लिए सरकार और अधिकारियों से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की सरकार बेरोजगार युवाओं को उद्योग धंधे लगाने में मदद भी करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही मोदी का गब्बर टैक्स हटाकर उसे सरल टैक्स में तबदील करेगी। देश में केवल एक ही टैक्स होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी केवल उद्योगपतियों की मदद कर रहे हैं। उन्हें आम लोगों और व्यापारियों से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी ने पीएम का नाम लेकर कहा कि हिंदुस्तान के सब चौकीदार ईमानदार हैं। बस एक चौकीदार चोर है। राहुल ने कहा कि हम सब चौकीदार नहीं हैं। आप ने कहा था कि आप चौकीदार बनना चाहते हैं, एक चौकीदार चोर है। आप बाकी को चोर मत बनाइए। राहुल ने कहा कि 2019 के चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है।
– हरीश चावला
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HNNz8O
No comments:
Post a Comment