मुंबई : संकट में घिरे जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल अपना पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं क्योंकि एयरलाइन को कर्ज देने वाले संस्थान संकट से उबारने के लिए उसकी अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी कर रहे हैं। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेट एयरवेज की कॉरपोरेट मामलों और जनसंपर्क विभाग की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने इस बाबत संपर्क किये जाने पर कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में ‘कोई जानकारी नहीं है।
कर्जदाताओं की गोयल और एत्तिहाद एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टोनी डॉगलास के साथ तत्काल बैठक के एक दिन बाद यह ताजा घटनाक्रम सामने आया है। दोनों प्रवर्तकों एवं कर्जदाताओं और एत्तिहाद के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था।जेट एयरवेज में एत्तिहाद की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tJZ6wP
No comments:
Post a Comment