नई दिल्ली : वसंत कुंज से एयरपोर्ट आने-जाने के लिए बनाए गए महिपालपुर अंडर पास को समय से पहले और कम बजट में पूरा किया गया है। यह कहना है केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का। गुरुवार को प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 23 जनवरी 2018 को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और 28 फरवरी को परियोजना का उद्घाटन कर दिया।
महिपालपुर अंडरपास के समय सीमा में अभी दो माह का समय बचा हुआ है लेकिन हमारे बेहतर प्रयास के कारण इसे दो माह पहले ही जनता के लिए खोल दिया गया। यही नहीं इस प्रोजेक्ट के लिए आवंटित बजट में से 26 करोड़ भी बचा लिए। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इसी तरह तेजी से काम करने को विकास कहते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
वहीं इस मौके पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से जहां क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा वहीं वंसत कुंज से छत्तरपुर के तरफ जाने वाले लोगों को फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत महिपालपुर में बाईपास रोड और एयरपोर्ट रोड को जोड़ने के लिए एनएच-8 के नीचे छह लेन का अंडरपास बनाया गया है। इसका इस्तेमाल वसंत कुंज और एयरपोर्ट आने जाने वाले वाहन चालक कर सकेंगे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tI1VOS
No comments:
Post a Comment