Saturday, March 30, 2019

अब तक 1.37 करोड़ का कैश पकड़ा

देहरादून : प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर आयोग की सख्ती जारी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अभी तक 1.37 करोड़ का कैश और 1.14 करोड़ की शराब पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने शांति भंग के 4312 मामलों में 31589 का चालान और 19750 को पाबंद किया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है व कार्रवाई की जा रही है।

इस कड़ी में अभी तक 1.37 करोड़ रुपये पकड़े जा चुके हैं। गुरुवार को तकरीबन 16 लाख रुपये पकड़े गए। यह राशि रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ में पकड़ी गई। पुलिस और आबकारी विभाग अभी तक 25 हजार लीटर अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब भी पकड़ चुकी है। पुलिस द्वारा इसके 601 और आबकारी 247 मामले दर्ज कर चुकी है।

लोकसभा चुनाव के लिए गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ऋषिकेश में देहरादून रोड जंगलात बैरियर के समीप एक बोलेरो कार से 5.64 लाख रुपए बरामद किए हैं। देहरादून रोड स्थित वन विभाग के बैरियर के समीप सर्विलांस टीम ने देहरादून की ओर से आ रही एक बोलेरो कार को रोका।

जांच करने पर कार के भीतर 5.64 लाख रुपए बरामद किए गए। कार में सवार जय प्रकाश शाह पुत्र हजारी शाह निवासी जोगयाना अठुरवाला डोईवाला ने टीम को बताया कि वह जमीन की खरीद के बदले यह पैसा ऋषिकेश लेकर जा रहे हैं। जवाब से असंतुष्ट टीम के प्रभारी मोहनलाल ने उक्त धनराशि व संबंधित व्यक्ति को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के समक्ष प्रस्तुत किया गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uyYCdh

No comments:

Post a Comment