Saturday, March 30, 2019

केसरी के साथ अक्षय कुमार बने बॉक्स ऑफिस किंग, सबसे ज्यादा फ़िल्में 100 क्लब में हुई शामिल

बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 100 करोइड क्लब में शामिल हो गयी है और फिल्म ने बीते बुधवार 6.52 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली। साथ ही फिल्म केसरी ने अक्षय कुमार के नाम नया रिकॉर्ड लिख दिया है।

अक्षय कुमार की फ़िल्में

जी हाँ केसरी अक्षय कुमार की 11वीं फिल्म बन गयी है है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इस पहले इस फिल्म में सलमान खान का नाम था जिनकी 10 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है पर अब फिल्म केसरी के बाद अक्षय इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए है।

अक्षय कुमार की फ़िल्में

आईये नजर डालते है अक्षय कुमार की उन 11 फिल्मों पर जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है :

2.0 (2018) –

अक्षय कुमार की फ़िल्में

फिल्म 2.0 के हिंदी डब ने बॉक्स ऑफिस पर 188 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुपरस्टार रजनीकांत भी थे।

Gold (2018) –

अक्षय कुमार की फ़िल्में

भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग को दर्शाती फिल्म गोल्ड ने भी बॉक्स ऑफिस पर 107.37 करोड़ की शानदार कमाई की थी। फिल्म में अक्षय के साथ मौनी रॉय नजर आईं थी।

Toilet Ek Prem Katha (2017)-

अक्षय कुमार की फ़िल्में

सामाजिक मुद्दे को मुखर रूप से उठाने वाली इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने 133 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आईं थी।

Jolly L.L.B 2 (2017) –

अक्षय कुमार की फ़िल्में

वकील के रूप में भी अक्षय की कॉमेडी लोगों को काफी पसंद आयी और 114 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

Rustom (2016) –

अक्षय कुमार की फ़िल्में

नेवी अफसर की कहानी पर आधारित फिल्म रुस्तम में भी दर्शकों को अक्षय का अंदाज बेहद पसंद आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Housefull 3 (2017)-

अक्षय कुमार की फ़िल्में

साजिद खान निर्देशित ये मल्टीस्टारर कॉमेडी भी फैंस को खूब पसंद आई और फिल्म ने 109 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

Airlift (2016) –

अक्षय कुमार की फ़िल्में

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में ईरान-ईराक युद्ध के बीच से भारत के 1 लाख 70 हजार लोगों को सुरक्षित भारत वापस लाने की कहानी को दिखाया गया था। फिल्म ने 128.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Holiday (2014)-

अक्षय कुमार की फ़िल्में

आर्मी जवान के रूप में अक्षय हमेशा लोगों को पसंद आये है और फिल्म हॉलिडे में आतंकी हमलों को रोकने का प्रयास करते जवान की कहानी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 112.18 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Rowdy Rathore (2012)-

अक्षय कुमार की फ़िल्में

साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक ‘राउडी राथौड़’ बॉक्स ऑफिस पर खूब चला और इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने 131 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।

Housefull 2 (2012)-

अक्षय कुमार की फ़िल्में

फिल्म भले ही मल्टीस्टारर थी पर अक्षय के ऊपर इस फिल्म का दारोमदार था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 114 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

सारा अली खान का सपना हुआ सच, कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक डिनर की तस्वीरें वायरल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2WxU6YC

No comments:

Post a Comment