Sunday, March 31, 2019

News


Do pro-socialism students support 'GPA redistribution'?



Campus Reform asks students if they'd put their grades where their mouths are.

https://ift.tt/2CNuYpl

News


Why President Trump's threat to close the border with Mexico isn't unprecedented



Several U.S. presidents have closed parts of the southern border in times of national crisis; presidential historian Doug Wead explains.

https://ift.tt/2FOILOj

News


Green New Deal champion Rep. Alexandria Ocasio-Cortez compares the impact of climate change to 9/11



Did the self-proclaimed Democratic socialist go too far? Reaction from Republican strategist Ned Ryun, former presidential writer for George W. Bush and CEO of American Majority.

https://ift.tt/2OExu6c

News


'He looked straight at me,' Rep. Rashida Tlaib says after meeting with Obama



Rep. Rashida Tlaib, D-Mich., an outspoken freshmen Democrat who has continued to push for the impeachment of President Trump, fondly recalled the praise Trump's predecessor, Barack Obama, bestowed on her when the former president met with new members of Congress last week.

https://ift.tt/2FMKq6Y

News


Cory Booker, other Dems bucked AIPAC 'boycott,' reports say



A leaked audio recording caught presidential candidate Sen. Cory Booker, D-N.J., saying he and the leader of the American Israel Public Affairs Committee “text message back and forth like teenagers” during the lobby group’s annual policy conference in Washington earlier this month.

https://ift.tt/2OypmEd

News


Far-left AOC, Pressley push back against Dem leaders' bid to shield incumbents from primary challengers



Far-left U.S. Reps. Alexandria Ocasio-Cortez of New York and Ayanna Pressley of Massachusetts are pushing back against a plan by the House Democrats' campaign arm to block progressive challengers from running against incumbents in party primary elections.

https://ift.tt/2FOJnUh

News


'Daddy won,' Alec Baldwin's Trump boasts in first 'SNL' since end of Mueller probe



“Saturday Night Live” built the cold open of its newest episode around the report that Special Counsel Robert Mueller recently submitted following his two-year-long Russia investigation.

https://ift.tt/2OFd4de

News


Collusion delusion: Now that the Mueller report has cleared Trump, what will Democrats run on in 2020?



Reaction from former Trump 2016 campaign manager Corey Lewandowski.

https://ift.tt/2FLnJjr

News


Rudy Giuliani on the upcoming release of the Mueller report to Congress



Attorney General William Barr says he will provide special counsel Robert Mueller's report on the investigation into Russia interference in the 2016 election to Congress by mid-April; reaction from President Trump's attorney Rudy Giuliani.

https://ift.tt/2OD9Fvc

News


Judge Jeanine: The biggest voter suppression effort ever took place at the highest level of our government



Judge Jeanine weighs in on the release of Attorney General Bill Barr’s summary of the Mueller report.

https://ift.tt/2U6QAYl

News


Papadopoulos, Caputo feeling vindicated after Mueller report



Former Trump campaign foreign policy adviser George Papadopoulos and former Trump campaign adviser Michael Caputo explain how the deep state was at work when they were accused in the Russia probe.

https://ift.tt/2FLnEw9

LIVE : तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तालकटोरा स्टेडियम में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे देश को संबोधित करने वाले है। स्टेडियम में जहां सभी वर्ग और धर्मों के लोग पहुंचेंगे, वहीं भारत में 500 स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जाएगा। दिल्ली के एक लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं सुषमा स्वराज सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हों वाले है।

LIVE UPDATES : 

 आज देशभर में करीब 500 से अधिक स्थानों पर इसी प्रकार से देश के लिए कुछ कर गुजरने वाले, देश के सम्मान में ही अपना गर्व अनुभव करने वाले लाखों लोगों से तकनीक के माध्यम से मुझे मिलने का सौभाग्य मिला है : PM

  एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा : PM मोदी

  2014 में बीजेपी ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कौने कौने में जाने की नौबत आयी, तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं’ : PM

  मेरे आलोचकों ने ही मेरा प्रचार किया : मोदी

मैं देश भर के सभी ‘चौकीदारों’ को शुभकामनाएं देता हूं, जो इस मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए हैं : मोदी

तालकटोरा स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी, मैं भी चौकीदार कार्यक्रम द्वारा संबोधित शुरू।

गौरतलब है कि गत 16 मार्च यानी शनिवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। मेरी नजर में हर कोई भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है, वो हमारे देश का एक जिम्मेदार चौकीदार है।’

प्रधानमंत्री के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर चौकीदार बनने की बयार चल पड़ी थी और आज आलम यह है कि केन्द्रीय मंत्री, बीजेपी के सांसद, विधायक से लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जहां ट्विटर अकाउंट पर चौकीदार जोड़ दिया है, वहीं अधिकांश ने ‘मैं भी चौकीदार हूं’ की हैलो ट्यून लगा ली है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FOHdE9

मोदी प्रधानमंत्री से ज्यादा “प्रचार मंत्री” हैं, अपने घमंड के कारण छटपटा रहे : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यवहार ‘घबराहट’ का संकेत है। साथ ही राहुल ने उन पर “असफल” अर्थव्यवस्था का संचालन करने तथा चुनावी वादों को पूरा नहीं करने को लेकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से ज्यादा “प्रचार मंत्री” हैं और “अपने घमंड के कारण छटपटा रहे हैं।”

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर गांधी ने कहा, “इस मुद्दे पर टिप्पणी करना मेरे लिए अहंकार की बात होगी”। उन्होंने कहा कि “जनता सर्वोपरि है और वही फैसला करेगी।” प्रधानमंत्री पर पीएमओ के जरिए मीडिया में एक खास तरह के विमर्श को बल देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से मुंह नहीं मोड़ सकते।

प्रधानमंत्री पर 2014 के चुनावी वादों को पूरा नहीं करने और “विफल” अर्थव्यवस्था का संचालन करने को लेकर हमला बोलते हुए गांधी ने आरोप लगाया, “मोदी का अहंकार और सत्ता की उनकी भूख, स्वयं का बखान करने की उनकी सनक और वह भी ऐसी सनक जिसमें झूठ भरा हो और उनकी गलतफहमी कि उनके पास भारत की हर समस्या का समाधान है और इसलिए उन्हें किसी दूसरे से सलाह-मश्विरे की जरूरत नहीं है, इन्हीं वजहों से वह लड़खड़ा रहे हैं।”

rahul-modi

उनसे पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री को उनका अंतिम संदेश क्या होगा। देश के समक्ष अहम मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “बेरोजगारी, बेरोजगारी, बेरोजगारी, किसान, किसान, किसान; एक विफल अर्थव्यवस्था और मोदी का निजी भ्रष्टाचार।” उन्होंने कहा “संस्थानों की कथित बर्बादी, घृणा एवं कट्टरपंथ में बढ़ोतरी, समाज में गुस्से एवं हिंसा में प्रत्यक्ष बढ़ोतरी और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के अधिकारों पर हमला” जैसे कुछ अन्य मुद्दे हैं जिन पर मतदाता मतदान से पहले विचार करेंगे।

उन्होंने कहा, “2014 में मोदी की तरफ से किए गए झूठे वादे – प्रत्येक बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालने का वादा, दो करोड़ नौकरियों के सृजन का वादा, 100 स्मार्ट शहरों का निर्माण और विदेश से 80 लाख करोड़ रुपया काला धन वापस लाने का वादा, यह सब चुनाव के मुख्य मुद्दे होंगे।”

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

पुलवामा हमले के बाद के घटनाक्रम के पश्चात जारी विमर्श की लड़ाई में भाजपा के ऊपर होने की धारणा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि फोन कॉल के जरिए मीडिया पर एक “खास तरह के विमर्श” को उठाने के लिए दबाव, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की धमकियों के जरिए दबाव बनाया गया।

राहुल गांधी ने कहा, “मीडिया पर पीएमओ से निकलने वाले खास विमर्श को बढ़ावा देने का दबाव है। मीडिया में कुछ आवाजें हैं जो इस दबाव से लड़ रही हैं और मैं उनकी सराहना करता हूं।” उन्होंने कहा, “लेकिन जमीन पर विमर्श साफ है कि नरेंद्र मोदी नौकरियों के संकट, कृषि संकट से निपटने में असफल रहे और भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया। यह विमर्श बदलने वाला नहीं है।”

राहुल डरकर केरल ‘भाग’ गए क्योंकि उन्हें डर था कि अमेठी के मतदाता उनसे जवाब मांगेंगे : शाह

राहुल ने कहा, “यह नहीं बदलने वाला, यह मूल है, यह कहीं नहीं जा रहा। हम इन मुद्दों पर और न्याय योजना, शिक्षा में जीडीपी का कुछ हिस्सा लगाना और कृषि संकट के निपटान से स्थापित किए गए सकारात्मक विमर्श पर यह चुनाव जीतने वाले हैं। ” चुनावी फंडिंग पर गांधी ने कहा कि कांग्रेस पारदर्शिता का पूर्ण समर्थन करती है लेकिन चुनावी बॉन्ड पारदर्शिता के ठीक उलट हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी – एक व्यक्ति जो भ्रष्टाचार से लड़ने के तख्त पर सवार होकर आया था उसने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ किया और चुनावी बॉन्ड उसी का एक प्रमुख उदाहरण है।” कांग्रेस के लिए इस बार के चुनाव कितने महत्त्वपूर्ण हैं, यह पूछने पर राहुल गांधी ने कहा, “पिछला चुनाव कुछ अलग तरह का था। इस बार के चुनाव में हम लोगों के सहयोग से अच्छा करेंगे।” कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनावों में 44 सीटों पर सिमट गई थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UjY6OZ

दिल्ली वाले विकास के मुद्दे पर देंगे वोट : राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार राघव चड्ढा का कहना है कि आगामी चुनाव में कोई “लहर” नहीं है और दिल्ली के लोग अपने जीवन को प्रभावित करने वाले स्थानीय कारकों के आधार पर वोट करेंगे। चड्ढा आम आदमी पार्टी की ओर से सात लोकसभा सीटों पर खड़े किए गए उम्मीदवारों में से एक हैं। पार्टी उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनाव मैदान में उतार रही है।

30 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जाति और धर्म की राजनीति कहीं पीछे छूट गयी है और दिल्ली की जनता विकास के मुद्दों के आधार पर वोट देगी। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आगामी चुनाव में जाति की कोई भूमिका नहीं होगी। राजनीतिक दल जितना बांटने की कोशिश करेंगे, उतना ही वे (दिल्ली के लोग) उन्हें हरायेंगे। भाजपा और कांग्रेस द्वारा किये गये वादे ही प्रमुख कारक होंगे।”

मनोज तिवारी वोट मांगने आएं तो उन्हें घर से बाहर निकाल दीजिए : केजरीवाल

उन्होंने कहा, “यह लहर विहीन चुनाव है जहां लोग अपने जीवन को प्रभावित करने वाले स्थानीय कारकों के आधार पर वोट करेंगे।’’ दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर जारी अनिश्चितता के बारे में पूछे जाने पर आप प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कांग्रेस भाजपा को हराने को लेकर ‘‘गंभीर’’ नहीं है।”

राघव चड्ढा ने कहा, “भाजपा दिल्ली के लोगों को दंडित करना चाहती है क्योंकि उन्होंने 2015 में वोट देकर हमें जिताया था और इसलिए वे हमारे विकास कार्यों में रुकावटें डाल रहे हैं।” 30 वर्षीय नेता ने कहा, “दिल्ली के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा सभी समस्याओं का हल होगा।” ‘पूर्ण राज्य बनाओ, झाड़ू का बटन दबाओ’ के नारे के साथ पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिये लोगों से आप के पक्ष में मतदान करने को कह रही है। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिये 12 मई को चुनाव होगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UhctDN

बेगूसराय से कन्हैया की उम्मीदवारी भाकपा और राजद के बीच गठबंधन में रोड़ा बनी : मनोज झा

बिहार में राजद और भाकपा के बीच लोकसभा चुनाव के लिये गठबंधन में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की बेगूसराय से उम्मीदवारी रोड़ा बनी है क्योंकि लालू यादव के नेतृत्व वाले राजद को कन्हैया से जुड़े कई विवादों के चलते उनके चुनाव जीतने की क्षमता पर संदेह था।

राज्य सभा सांसद और राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भाकपा-राजद के बीच गठबंधन नहीं हो सकता था क्योंकि राजद अपने उम्मीदवार तनवीर हसन की बेगूसराय में लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर कोई समझौता करने को तैयार नहीं थी। मनोज झा ने कहा, ‘राजद बहुत मजबूत ताकत रही है।

2014 के चुनावों में तथाकथित मोदी लहर में भी हमारे उम्मीदवार को लगभग चार लाख वोट मिले थे और तब से उन्होंने बेगूसराय कभी नहीं छोड़ा। तनवीर हसन की उम्मीदवारी को नजरंदाज करना हमारे लिए असंभव था। हमारा काडर मजबूत है जो तनवीर हसन को चाहता था। ऐसा कुछ भी नहीं है जो हम नहीं कर सकते। सबकुछ हमारे कार्यकर्ताओं, लोगों पर निर्भर है।

इसलिए, उनकी जगह किसी और को उम्मीदवार बनाना गठबंधन न होने की वजह बना।’ 2014 के लोकसभा चुनावों में हसन लगभग 55,000 मतों के अंतर से बीजेपी के भोला सिंह से हारकर दूसरे स्थान पर रहे थे। भाकपा के राजेंद्र सिंह करीब 1.92 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

गौरतलब है कि भाकपा की बिहार इकाई के सूत्रों के अनुसार पार्टी नेताओं के एक वर्ग में कन्हैया कुमार को नामित करने और गठबंधन पर समझौता करने को लेकर असंतोष था। राजद्रोह मामले के समय कन्हैया के करीबी रहे लेकिन बाद में जेएनयू में राजद के छात्रसंघ की स्थापना में शामिल होने वाले जयंत जिज्ञासु ने कहा कि यह ‘कन्हैया कुमार के अहंकार और अज्ञानता का कारण था जो गठबंधन नहीं हुआ।’ हालांकि कन्हैया ने फोन पर बार-बार संपर्क किये जाने के बाद भी गठबंधन नहीं को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JUVwuX

राहुल गांधी के लिए परिवार है अमेठी : जिला कांग्रेस इकाई

केरल के वायनाड से भी राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला की कांग्रेस इकाई ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के लिए अमेठी एक परिवार है। गौरतलब है कि राहुल कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी से 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में विजयी हुए थे।

कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने बताया, “उन्होंने (राहुल ने) पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अमेठी परिवार है और परिवार हमेशा के लिए रहता है।”

congress

वर्ष 2014 में भाजपा द्वारा अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को उम्मीदवार के रूप में उतारने के बाद वहां कांग्रेस के जीत के अंतर में आई कमी के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि पिछली बार देश भर में “झूठ का बोलबाला” था। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार राहुल पांच लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे।

लोकसभा चुनाव : अमेठी के जरिये कांग्रेस की नब्ज पर चोट करने की जुगत में भाजपा

उन्होंने दावा किया, “इस बार वह (राहुल) पांच लाख वोटों से अधिक के अंतर से जीतने जा रहे हैं। पिछली बार (2014 में) देश में अलग माहौल था। उस बार देश भर में झूठ की परेड चल रही थी, यही कारण है कि जीत में मतों का अंतर घट गया था।” मिश्रा ने कहा कि वायनाड से राहुल के चुनाव लड़ने का अमेठी में कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा और पार्टी कार्यकर्ता उनकी चुनावी संभावना को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, “हमारा मनोबल ऊंचा है और हम हर गली में और नुक्कड़ पर जा रहे हैं । राहुल जी यहां अपना नामांकन दाखिल करने आ रहे हैं और वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।” उल्लेखनीय है कि अमेठी में राहुल ने 2009 के आम चुनाव में 6. 46 वोटों में 4. 64 वोट हासिल किए थे, जबकि 2014 में 8. 74 वोटों में उन्हें 4. 08 लाख वोट मिले थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2U9hKhi

जनरल हुड्डा ने राहुल गांधी को सौंपी राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा के नेतृत्व में गठित विशेषज्ञों की समिति ने उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा तथा उनकी टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की है और यह रिपोर्ट आज मुझे सौंप दी गई है।

इस रिपोर्ट पर पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर व्यापक स्तर पर विचार किया जाएगा। मैं उनको तथा उनकी टीम को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही एक चित्र भी पोस्ट किया है जिसमें जनरल हुड्डा उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंप रहे हैं।

पार्टी ने कुछ समय पहले जनरल हुड्डा के नेतृत्व में इस समिति का गठन किया था। जनरल हुड्डा ने 2016 में सीमा पर जाकर किए गए सेना के सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी। सेवानिवृत्त होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा पर रिपोर्ट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था। इस रिपोर्ट की कुछ सिफारिशों को कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी शामिल किया जा सकता है।

जनरल हुड्डा के सर्जिकल स्ट्राइक बयान पर बोले राहुल- मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए किया सेना का इस्तेमाल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FHMH20

आइसीयू से जल्द छुट्टी दिला सकता है विटामिन सी, जानें और क्या हैं इसके प्रमुख लाभ

विटामिन सी को एस्कॉर्बिक एसिड के नाम से भी जाना जाता है। हमारे शरीर में एस्कॉर्बिक एसिड का होना कोशिकाओं एवं पाचन की क्रियाओं के लिए अति आवश्यक होता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2V7EV8h

केंद्र में सपा-बसपा सरकार बनते ही बर्खास्त होगी योगी सरकार : पंडित सिंह

उत्तर प्रदेश की गोण्डा संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने दावा किया है कि केंद्र में सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार बनने पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार बर्खास्त कर दी जायेगी।

पंडित सिंह ने रविवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि बसपा अध्यक्ष मायावती प्रधानमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 से पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों को जुमलेबाज और झूठा बताया।

योगी ने लगाया कांग्रेस, सपा और बसपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप

पंडित सिंह ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन से घबराकर भाजपा के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। सपा प्रत्याशी ने दावा किया कि गोण्डा की जनता के सहयोग से वह इस संसदीय सीट को सामंतवादियों के चंगुल से छुड़कर यहां विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। पंडित सिंह ने आरोप लगाया कि बेरोजगारों को नौकरी नहीं देन और किसानों को गन्ना बकाये का भुगतान न करा पाने के कारण भाजपा अब आतंकवाद, राष्ट्रवाद और पाकिस्तान के नाम पर चुनावी दांव चल रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FElm0U

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के बाद शीघ्र हों विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के लोग एकल पार्टी के शासन के पक्ष में मतदान करेंगे न कि गठबंधन वाली सरकार बनाने के पक्ष में। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विधानसभा का चुनाव लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तीन से पांच सप्ताह के भीतर कराये जा सकते हैं क्योंकि तब पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल उपलब्ध होंगे।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को है और मतों की गिनती 23 मई को होगी। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ हमारे पास निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव के बाद और अमरनाथ यात्रा से पहले समय है। जम्मू-कश्मीर में तीन से पांच सप्ताह के भीतर विधानसभा चुनाव कराना संभव है। अगर आप ऐसा चाहें तो…. हम इसकी तैयारी संसदीय चुनाव के अंतिम चरणों से शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आपके पास चुनाव कराने के लिए जून का पूरा महीना है ।’’

उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की वजह से चुनाव में देरी नहीं होनी चाहिए। यह यात्रा जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होती है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘ अगर रमजान संसदीय चुनाव के लिए अवरोधक नहीं है तो विधानसभा चुनाव के लिए अमरनाथ यात्रा क्यों बाधक होगी?’ उन्होंने कहा, ‘‘ अमरनाथ यात्रा दो जिलों अनंतनाग और गंदेरबाल में होती है। तकनीकी तौर पर कहें तो विधानसभा क्षेत्र पहलगाम और कंगन में यह होती है।’’

पाकिस्तान सेना ने राजौरी में संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, एक नागरिक घायल

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ जैसे ही आम चुनाव समाप्त होंगे, देश की अन्य जगहों पर सुरक्षा बल की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद यहां आप अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य में चुनाव पर्यवेक्षक आ रहे हैं। देखते हैं कि वह क्या निर्णय लेते हैं।’’ उनसे जब यह पूछा गया कि पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन खत्म होने की वजह से क्या इसका फायदा नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं लहर की संभावना का अनुमान नहीं लगाता। मुझे लगता है कि ऐसा करना चुनाव में खुद को नुकसान पहुंचाना है।’’

उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी जम्मू-कश्मीर की जनता अपना मूड नहीं बनाती है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ मैं यह कहना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर के लोग गठबंधन की सरकार से परेशान हो चुके हैं और वह सत्ता के लिए एक पार्टी को चुनकर भेजेंगे। हम इसके लिए ही काम कर रहे हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या त्रिशंकु जनादेश आने पर दो पार्टियों के बीच गठबंधन होगा तो उन्होंने कहा कि यह परिकल्पना वाली स्थिति है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JTsEmN

तेलंगाना : वरिष्ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को झटका

तेलंगाना में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इससे राज्य में कांग्रेस को फिर से झटका लगा है। तेलंगाना विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुधाकर रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है। परिषद के सदस्य के तौर पर कार्यकाल के समाप्त होने के दो दिन बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने राज्य के नेताओं के कामकाज को लेकर नाखुशी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा रहा है, जबकि मेहनती पार्टी नेताओं की उपेक्षा की गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राज्य में प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए पहुंचने के कुछ घंटे पहले पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने इस्तीफा दिया है।

राज्य की सभी 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 अप्रैल को चुनाव होना है। खम्मम जिले के वरिष्ठ नेता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिन में मुलाकात करने की संभावना है। वह सोमवार को हैदराबाद में होने वाली बीजेपी की रैली में पार्टी में शामिल हो सकते हैं। कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री डी.के. अरुणा बीजेपी में शामिल हो गईं।

वह बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर महबूबनगर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस पहले ही एक के बाद एक पलायन से गुजर रही है। पार्टी के कम से कम 10 विधायक इस महीने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए। दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UmCDF4

योगी ने लगाया कांग्रेस, सपा और बसपा पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और रालोद पर नकारात्मक राजनीतिक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा को रोकने के लिये गैर-भाजपाई दल नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीआरपीएफ जवानों की शहादत के परिणामस्वरूप की गयी भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर भी ये दल सवाल खड़े कर रहे हैं। देश और प्रदेश की जनता निश्चित तौर पर नकारात्मक राजनीति करने वाले दल एवं उनके प्रत्याशियों को सबक सिखाएगी।”

योगी ने कहा, “अखिलेश सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया था। योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कांवड़ यात्रा को नया रूप देने का काम किया।” इस दौरान खोड़ा से जिला पंचायत सदस्य कालू यादव ने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के बीच योगी ने कहा, “गाजियाबाद की धरती पर लोग एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुनने के लिए एकत्र हुए हैं। यहां की आवाज प्रदेश की सभी 80 सीटों तक पहुंचनी चाहिए।”

Yogi Adityanath

सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए राज्यपाल ने लिखा योगी को पत्र

उन्होंने कहा, “यह देखना होगा कि 2014 से पहले देश में क्या हालात थे। हर तरफ अराजकता थी और विकास में बाधा डाली जा रही थी। संप्रग के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था। दुनिया के दूसरे देशों में भारत का सम्मान समाप्त हो गया था।”

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेकर व्यवस्था देने का संकल्प लिया था। पांच साल के दौरान देश की जो तस्वीर बदली है वह सभी देश वासियों के सामने है। परिवारवाद और जातिवाद से हटकर पहली बार काम हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पहली बार देश में 100 स्मार्ट सिटी देने का काम किया, जिसमें 10 उत्तर प्रदेश से हैं। हालांकि प्रदेश के इन 10 शहरों में गाजियाबाद शामिल नहीं है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JTsBr7

मंत्री रामबिलास, धनखड़ और अभिमन्यु नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

चंडीगढ़ : हरियाणा के तीन कैबिनेट मंत्रियों के लोकसभा चुनाव लडऩे की अटकलों पर विराम लग गया है। भाजपा अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि हरियाणा का कोई भी बड़ा मंत्री चुनाव नहीं लड़ेगा। पत्रकारों से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने साफ कर दिया प्रदेश भाजपा इस पक्ष में नहीं है कि राज्य का कोई भी बड़ा मंत्री लोकसभा चुनाव लड़े। अलबत्ता उन्होंने किसी भी मंत्री का नाम लिए बगैर परोक्ष रूप से इस बात के साफ संकेत दिए कि परिस्थितियों के अनुसार राज्य मंत्रियों को जरूर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद ही रामबिलास शर्मा, ओपी धनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु के लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर जहां अटकलें चल रही थी वहीं भाजपा ने सिरसा लोकसभा सीट से राज्य मंत्री कृष्ण बेदी और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से राज्य मंत्री नायब सैनी का नाम पैनल में भेजा है। रोहतक में राज्य मंत्री मुनीष ग्रोवर के चुनाव लडऩे की अटकलें चल रही हैं। भाजपा अध्यक्ष ने तीनों राज्य मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारने से इनकार करने की बजाए इसे परोक्ष रूप से स्वीकार करते हुए कहा है कि इस बारे में हाईकमान को फैसला करना है।

प्रत्याशियों की घोषणा के संबंध में बराला ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए पैनल बनाकर हाईकमान को भेज दिया गया है। अब इस पैनल में से प्रत्याशियों के नाम घोषित करने का फैसला हाईकमान को लेना है। बराला ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। भले ही अभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पार्टी ने सत्ता व संगठन के स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

बराला ने उम्मीद जताई कि हाईकमान द्वारा अगले सप्ताह प्रत्याशियों के नामों पर मोहर लगाई जा सकती है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस की रथ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि इस रथ यात्रा का प्रदेश की जनता के साथ कोई सरोकार नहीं है। यह यात्रा भी कांग्रेस को एकजुट नहीं कर सकी है। आज समूचा विपक्ष पूरी तरह से बिखरा हुआ है। हरियाणा के लोग विपक्षी दलों को मुंह नहीं लगाएंगे।

– आहूजा राजेश जैन



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2V6QpJh

इनेलो देगी महिलाओं और युवाओं को ज्यादा टिकट : अभय चौटाला

सिरसा : ऐलनाबाद के विधायक अभय चौटाला का कहना है कि पार्टी चौधरी देवीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की नीतियों का अनुसरण करते हुए लोकसभा चुनाव में 33 फीसदी टिकटें महिलाओं को देंगी जबकि दो युवाओं को भी चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। अभय चौटाला ने यह भी कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 4200 रुपए समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का वादा किया था, पर किसानों की सरसों खुले बाजार में 3200 रुपए क्विंटल बिक रही हैं जबकि सरकार ने अभी तक सरसों की खरीद शुरू नहीं की है जिसके कारण किसानों को एक हजार रूपए क्विंटल का नुकसान हो रहा है तथा सरकार की पोल खुल गई है कि वह किसानों की कितनी हितैषी है।

अभय ने कहा कि वे आने वाले 3-4 दिन में स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े घोटाले को चंडीगढ़ में प्रेस के माध्यम से उजागर करेंगे। अभय चौटाला आज डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अभय चौटाला ने कहा कि इनैलो को कमजोर बताने वाली भारतीय जनता पार्टी को चुनाव के शुरूआत में ही जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

फरीदाबाद के पिरथला में भाजपा नेता कलराज मिश्र एवं सांसद कृष्ण गुज्जर को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा और बिना बोले ही वहां से जाना पड़ा। इसी तरह से बाढड़़ा विधानसभा के गांव चिडिय़ा में भाजपा विधायक एवं सांसद को लोगों ने बोलने नहीं दिया। अभय ङ्क्षसह ने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार, युवा सभी तबके इस सरकार से आहत हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2CPdjgZ

पूर्व सरकार के नेता भ्रष्ट थे, राष्ट्र हित से ऊपर अपने हित को रखते थे : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर रविवार को यह कहते हुए हमला बोला कि उसके नेतागण भ्रष्टाचार में लिप्त थे और उन्होंने निजी हितों को राष्ट्र हित से ऊपर रखा। साथ ही, उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पूर्व सरकार में उपग्रह भेदी मिसाइल के परीक्षण की राजनीतिक इच्छाशक्ति का ‘अभाव’ था जबकि देश के पास इसके निर्माण की क्षमता थी। प्रधानमंत्री ने समूचे विपक्ष पर भी यह कहते हुए निशाना साधा कि लोगों ने उन्हें काम करने के लिए चुना था लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे सभी गलत मुद्दे उठाए और बालाकोट घटनाक्रम का सबूत मांग कर सशस्त्र बलों पर सवाल उठाए। उन्होंने सिर्फ “सबूत” का संदर्भ दिया लेकिन हवाई हमले या बालाकोट का जिक्र नहीं किया था। उन्होंने कहा, “सबूत क्यों मांगना…पाकिस्तान के पक्ष में क्यों बोलना।”

मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के पास दबाव झेलने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है और वह राष्ट्र हितों में तत्काल निर्णय कर सकती है। उन्होंने कहा, “राष्ट्र हितों के फैसलों में देरी करना आपराधिक लापरवाही के समान है।’’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार “प्रतिबद्धता में यकीन रखती है न कि भ्रम फैलाने में।” उन्होंने आरोप लगाया कि जिन्होंने पहले देश चलाया उन्होंने “भ्रष्ट व्यवहार” के कारण विकास के रास्ते में बाधा पैदा की।

pm modi

राहुल डरकर केरल ‘भाग’ गए क्योंकि उन्हें डर था कि अमेठी के मतदाता उनसे जवाब मांगेंगे : शाह

मोदी ने कहा कि पूर्व में जो सत्ता में थे उन्होंने “राष्ट्र हित से पहले निजी हित” को रखा। उन्होंने दावा किया, “भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए चीजों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी क्या उनकी नहीं थी..लेकिन उनकी मंशा ईमानदार नहीं थी।” उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार ने काले धन की जांच के लिए विशेष जांच टीम के गठन के निर्णय में देरी की।

मोदी ने कहा, “हमने कैबिनेट की अपनी पहली ही बैठक में एसआईटी गठित करने का निर्णय किया।” उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए बहुत कम पहल की और इस संबंध में विदेशी सरकारों के साथ “कमजोर’ समझौते किए। मोदी ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार ने जहां 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, राष्ट्रमंडल खेल, बोफोर्स होवित्जर और अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले दिए वहीं उनकी सरकार बहुत पारदर्शी तरीके से कदम बढ़ा रही है।

राफेल सौदे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को उनकी सरकार की रक्षा तैयारियों में कुछ गलत नहीं मिला। काले धन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब सरकार दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता बना रही थी तो उन पर कुछ लोग बहुत ज्यादा दबाव बना रहे थे जो जानते थे कि इसकी सबसे ज्यादा मार उन पर पड़ेगी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने चीजों का विकेंद्रीकरण किया है और ध्यान अब राज्यों पर है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2V6bW4I

गुंडे सारे जेल में पानी थारी टेल में

बहादुरगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम में सबसे पहले हरियाणा प्रदेश रोहतक लोकसभा सीट पर कमले खिलेगा और पूरे देश में बहुमत प्राप्त कर दौबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में बनेगी। सीएम ने कहा कि रोहतक में कांग्रेस का भ्रम जल्दी ही टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में गुंडे जेल में है और पानी टेल में है।

आज पूरे देश में मोदी की लहर है और पांच साल की ईमानदार व पारदर्शी कार्यशैली से देश का हर आमजन खुशहाल है। उन्होंने कहा कि हमने काम करके दिखाया है और देश का विश्व में पहली पंक्ति में लाकर खडा किया है जिसके बलबूते पर हरियाणा की जनता दौबारा भाजपा की सरकार बनाने पर राजी है। लगभग लगभग सभी वायदे पूरे कर दिखाए और कुछ वायदे पूरे होने वाले हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के बहादुरगढ़ शहर में रोड शो के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर मं​त्रियों व , विधायक, जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पदाधि​कारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वे कनेक्ट टू पीपल अभियान के तहत हरियाणा के 36 कार्यक्रमों में पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं और अभी तक 16 कार्यक्रम कवर किए जा चुके हैं और अभी 20 कार्यक्रमों 8 अप्रैल के बाद निर्धारित किए गए हैं।

जिसके तहत पूरे प्रदेश की जनता से उन्हें रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने रोड शो में उमड़े जनसमूह का उत्साह व जोश देखकर प्रफुल्लित होते हुए कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश की सभी दस लोकसभा सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। रोड शौ में उमडी भीड पर सीएम मनोहरलाल खट्टर गदगद हुए और भाजपा विधायाकों व पदाधिकारियों की पीठ थपथपाई।

दस की दस लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आएंगी
कार्यक्रम में जिले के भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री को कहा रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है और हरियाणा की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में डालकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम प्रदेश की जनता करेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुराज लाने का काम किया है। भय भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन से हर व्यक्ति खुश है और मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं के लिए सरकार ने रोजगार के द्वार खोलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि रोहतक लोस क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें बहादुरगढ़ हलके भाजपा प्रत्याशी को सबसे अधिक मतों से विजयी बनाकर मोदी सरकार में भागीदार बनेगा। उन्होंने हलके की जनता का भी इस रोड शो में भारी सहयोगी बनने पर आभार जताया। खुली जीप में सवार हो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शहर के रेलवे स्टेशन के पास से शुरू होकर मेन रेलवे रोड, लाल चौक से होते हुए मेन बाजार व किला मौहल्ले तक पहुंचे। पूरे रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहरवासियों ने भी जगह-जगह मुख्यमंत्री के रोड शो का अभिनदंन किया।

– प्रेम शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2COemh6

राहुल डरकर केरल ‘भाग’ गए क्योंकि उन्हें डर था कि अमेठी के मतदाता उनसे जवाब मांगेंगे : शाह

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर उन पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने वाले राहुल चाहे जहां चले जाएं, जनता उनसे हिसाब जरूर मांगेगी।

शाह ने बिजनौर से भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को क्लीनचिट दी और स्वामी असीमानंद समेत कई निर्दोषों को जेल भेजकर हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का ठप्पा लगाया।

उन्होंने दावा किया कि समझौता कांड के बाद तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने कहा था कि लश्कर देश के लिये खतरा नहीं है बल्कि हिन्दू आतंकवाद फैलाने वाले लोग खतरा हैं। मगर अदालत ने असीमानंद समेत सभी आरोपियों को क्लीनचिट दे दी। राहुल को इसके लिये देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।

शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा ”मुझे पता है कि राहुल गांधी केरल की ओर भागे हैं, अमेठी की ओर नहीं। सबको मालूम है कि अमेठी में इस बार उनका हिसाब-किताब चुकता होने वाला है। केरल में तुष्टीकरण की राजनीति है, इसीलिये वह वहां गये हैं। आपने वोट बैंक की राजनीति के लिये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। आप जहां भी जाएंगे, देश की जनता आपसे हिसाब मांगेगी।”

Amit Shah

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा, ”आपने हिंदू समुदाय को बदनाम करके उसे आतंकवाद के साथ जोड़ा।” शाह ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पांच साल के अंदर सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर देने का काम किया। ढाई करोड़ लोगों को घर दिया। दो करोड़ 35 लाख परिवारों को बिजली दी। इसके अलावा 50 करोड़ गरीब लोगों के जीवन में कोई बीमारी होने पर पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाईकर्मियों के पांव पखारे। सदियों में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने उनको सम्मान दिया, सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया। शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा ”मैं राहुल बाबा से पूछता हूं कि आपके परनाना ने डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर को संसद में जाने से क्यों रोका। संसद में उनकी तस्वीर तक नहीं लगायी। आप आज आम्बेडकर की दुहाई देते हो। लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें सम्मान दिया।”

उन्होंने पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने हमारे 40 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। मोदी जी ने उनकी 13वीं के दिन पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uD7bnG

खट्टर ने लगवाए हम हैं चौकीदार के नारे

भिवानी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की जनता पिछली कांग्रेस इनेलो व वर्तमान की भाजपा सरकार के कार्यो की तुलना करके 12 मई को वोट डालेगी। यह बात उन्होंने आज भिवानी जिला के गांव जुई में विजय संकल्प रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कही। लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हर लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियों का आयोजन कर रहे हैए उसी के तहत वे आज भिवानी के जुई गांव में पहुंचे थेए जहां भिवानी व दादरी जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं को रैली के लिए बुलाया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश की मंडियों में आने वाले अनाज की खरीद शुरू कर दी गई तथा जिन जिलों में शुरू नहीं हुई है, उनमें जल्द ही शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने सैनिकों के लिए वन रैंक.वन पेंशनए जरूरतमंद परिवारों को निरूशुल्क गैस कनेक्शन व प्रदेश के तीन हजार गांवों को बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उनके कार्यकाल में बगैर किसी भेदभाव के मैरिट के आधार पर नौकरियां लगी है व लोगों को ई.दिशाए सरल केंद्रों के माध्यम से बगैर लाईन में लगे अपने कार्यो को पारदर्शी तरीके से करवाने का मौका मिला है।

वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुलवामा हमले के बाद सेना को कार्रवाई के लिए दी गई छूट की प्रशंसा भी की। सीएम ने भिवानी जिले के शहीद हुए सैनिक बीएसएफ जवान को भी अपने शब्दों में सलाम किया। सीएम ने जुई मार्किट कमेटी चैयरमैन बंशीलाल के निधन पर भी अपने सम्बोधन में शोक व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि सरकार के दौरान बड़े .बड़े जमीन घोटाले सामने आए एलेकिन हमारी सरकार ने इस प्रकार के खत्म करने का काम किया है। कहा कि प्रदेश में बिजली, नहरी पानी पर भी बड़ा काम किया गया और टेल तक पानी पहुंचा।

बिजली बिल मामले में कहा कि बिजली के रेट कम होने से आम गरीब आदमी को बड़े स्तर पर लाभ मिला है। रैली के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही हरियाणा में सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छठे चरण में चुनाव हैए इसीलिए प्रत्याशी घोषित करने के लिए अभी पर्याप्त समय बचा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश का खजाना जीएसटी व नोटबंदी की पारदर्शी योजनाओं के चलते भरा हुआ हैए जिससे लाखों.करोड़ों के विकास कार्य देश व प्रदेश में हुए है। इसीलिए उन्हे उम्मीद है कि जनता पिछली सरकारों के मुकाबले विकास कार्यो की तुलना को देखते हुए भाजपा को वोट देने का काम करेगी।

राहुल गांधी द्वारा प्रदेश में यात्रा निकाले जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति यात्राएं निकाल सकता है। अंतिम निर्णय मतदाताओं को ही लेना होता है। पत्रकारों के सवाल पर सीएम ने कहा कि चाय बनाने वाले के घर जन्म लेकर मोदी पीएम बने व मैं गरीब किसान के घर जन्म लेकर सीएम बनाएयही सच्चा लोकतंत्र है। राहुल गांधी पर पूछे प्रश्न पर सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल कभी कुछ बोलते हैंएकभी कुछ बालेते हैं। राहुल गांधी का गणित है बिगड़ा हुआ हमने जो कहाएवो करके दिखाया.हमने हर समस्या का समाधान किया है। जो बची हें उनका भी किया जाएगा निदान।

नौकरी मामले में सीएम बोले मैंने नही दी कोई नौकरीएयुवाओं को काबलियत को नौकरी मिली है। कहा कि अकेले जुई गांव में नब्बे नौजवानों को नौकरी मिली है। भिवानी व चरखीदादरी जिलामे में सबसे अधिक रोजगार युवाओं को मिला है। मनहोर लाल ने कहा कि हरियाणा की अढ़ाई करोड़ जनता मेरा परिवारएउनकी तकलीफों को दूर करना मेरा फर्ज है अगर देश को स़ुरक्षित रखना है तो फिर से मोदी सरकार को लाना होगाएचार सौ के पार जब होंगी सीटें जब हरियाणा की सारी सीटें बीजेपी की झोली में होंगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी बनेंगे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I1pKty

पश्चिमी UP में राहुल, प्रियंका, ज्योतिरादित्य, सिद्धू के दौरे की तैयारी

आगामी आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिये पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे कांग्रेस के स्टार प्रचारक अप्रैल के पहले सप्ताह में पश्चिम उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। कांग्रेस के पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह प्रभारी राघव सिंगला ने रविवार को यह जानकारी दी।

राघव सिंगला ने बताया कि आठ अप्रैल को सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद होंगे। उन्होंने बताया, ‘‘मेरठ-हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर इनकी जनसभा और रोडशो की तैयारी की जा रही है। एक-दो दिन में तारीख घोषित कर दी जाएगी।’’

पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे राघव सिंगला ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को हल्के में लेना ठीक नहीं है क्योंकि राजनीति में माहौल बदलता रहता है। आज प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ आशा से देख रही है।’’ सिंगला ने दावा किया कि कांग्रेस पश्चिम उत्तर प्रदेश की 28 में से कम से कम 12 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है।

jyotiraditya scindia -navjot singh sidhu

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ सभा, मोहल्ला सभा, चौपाल और रोड शो के जरिए जनता से जुड़ेगी। पार्टी की रणनीति बड़ी सभाओं के बजाय छोटे कार्यक्रम कर पुख्ता तरीके से अपनी बात जनता के बीच रखने की है। रोड शो का रूट ऐसा रखा जाएगा ताकि एक लोकसभा क्षेत्र का ज्यादा से ज्‍यादा हिस्सा कवर हो जाए।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंगला ने कहा, ‘‘मोदी ने देश के गरीबों का मजाक उड़ाया है। उन्हें देश के गरीबों से माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया कि चार फरवरी 2017 को प्रधानमंत्री मोदी जब मेरठ आए थे, तब उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था।

विजयवाड़ा में राहुल ने किया वादा-कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, आंध्र को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

लेकिन, आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20,000 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें से 10,074 करोड़ रुपये बकाया अकेले उत्तर प्रदेश से है। उत्तर प्रदेश में करीब तीन दशक से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ने इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा को सियासी रण में उतारकर बड़ा दांव चला है।

कांग्रेस की कोशिश है कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने और प्रियंका तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभारी का जिम्मा संभालने से जनता में यह संदेश जाए कि पार्टी मजबूत हुई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चौधरी यशपालसिंह के मुताबिक, पहले कांग्रेस की 13 रैलियां उत्तर प्रदेश में रखी गई थीं। पहली रैली पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़ में होनी थी, लेकिन फिलहाल प्रचार के तरीके में बदलाव कर दिया गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uDcsvf

भाजपा का पूंजीपतियों से, कांग्रेस का किसानों से पुराना रिश्ता : गुलाम नबी आजाद

रोहतक : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और किसानों का रिश्ता सौ साल से भी पुराना है, जब अंग्रेज चंपारण में किसानों से जबरदस्ती नील की खेती करवाते थे उस वक्त महात्मा गांधी ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडाई लडी और अंग्रेजों को झुकने पर विवश कर दिया तब से लेकर आज तक कोंग्रेस पार्टी निरंतर खेती को आगे बढाने के साथ साथ किसानों की हितों की रखवाली की है।

यह बात उन्होंने शनिवार को लाखनमाजरा में पहुंची कांग्रेस बस यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के समय में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए के लिए कई बांध बनाने के साथ नहरों का जाल बिछाया गया, वहीं इंदिरा गांधी उत्पादन बढाने के लिए हरित क्रांति लेकर आई साथ में खाद, कीटनाशक दवाइयों की उद्योग लगवाए।

यूपीए चेयर पर्सन ने जहां किसानों का कर्जा माफ करवाया तो वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार में जोरदार पैरवी कर किसानों की बेशकीमती जमीन कौडियों के भाव अधिग्रहित होने से रोकी। कांग्रेस सरकारों द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ में किसानों का कर्जा माफ करने से सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस का हाथ किसान के साथ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और किसान का अटूट रिश्ता रहा है, वहीं मोदी सरकार हमेशा महा पूंजिपतियों के साथ खडी नजर आई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हरियाणा सभी दस की दस सीटें जीतेगी। समन्वय समिति के चेयरमैन व पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हालात बेहद दयनीय हैं, किसानों को उनकी फसलों के उचित भाव नहीं मिले और जो फसलें एसएमपी के दायरे में हैं, उनकी खरीद के लिए अनावश्यक शर्ते थोप रखी है ढ्ढ सरकार ने खाद की कीमत बढ़ाई वहीं बैग का वजन घटा कर दोहरा नुक्सान किया।

उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों को 3 लाख 82 हजार 100-100 गज के प्लाट मुफ्त दिए लेकिन भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में किसी एक भी गरीब परिवार को मुफ्त प्लाट नहीं दिया, सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने लोगों द्वारा दी गई ताकत का इस्तेमाल हमेशा जनता की भलाई के लिए किया है, उनका प्रयास रहा है कि इलाके के समुचित विकास के साथ छत्तीस बिरादरी को पूरा मान सम्मान मिले। भाजपा ने पिछले 5 साल में उनके कार्यकाल में आए प्रोजेक्टों को रोकने, नाम बदलने व रेल कोच फैक्ट्री को स्थानातरित करने का काम किया है।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, विधायक दल की नेता किरण चौधरी, सांसद कुमारी शैल्जा, विधायक कुलदीप शर्मा, जयवीर बाल्मिकी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, अनिल ठक्कर, जयपाल सिंह लाली, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मालिक, विधायक रघुबीर सिंह कादयान, आनंद सिंह दांगी, गीता भुक्कल, शकुन्तला खटक, जगबीर सिंह मालिक, श्रीकृष्ण हुड्डा और जय तीरथ दहिया, पूर्व विधायक भारत भूषण बत्रा, चक्रवर्ती शर्मा, प्रो. वीरेंदर आदि मौजूद रहे।

(मनमोहन कथूरिया)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I0DCEp

पानीपत पहुंची परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत

पानीपत : कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा जैसे ही शनिवार को पानीपत जिले में दाखिल हुई तो कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बस में सवार सभी पार्टी नेताओं का गगनभेदी नारों और फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। परिवर्तन यात्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद व अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पानीपत पहुंची।

वहीं यात्रा का कांग्रेस नेताओं द्वारा पानीपत टोल पर, स्काई लार्क, लाल बत्ती, संजय चौंक, गांव सिवाह, गांव डाहर बाईपास चौंक व इसराना आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान लोगों का जनसैलाब इतना ज्यादा था कि यात्रा के दौरान जीटी रोड पर जाम के हालात बने रहे।

इस मौके पर गुलाम नबी ने कहा कि आज देश का गरीब, मजदूर व किसान आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहा है,क्योंकि भाजपा ने जिन वादों के बलबुते 2014 में सत्ता हासिल की, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

आजाद ने कहा कि कांग्रेस का किसान, गरीब और मजदूरों के साथ 100 साल पुराना रिश्ता है और जिस दिन कांग्रेस कमजोर हुई, उसी दिन देश का किसान, मजदूर और गरीब भी कमजोर हो गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2uzY7zM

पिनराई विजयन बोले- वायनाड में राहुल की लड़ाई प्रतीकात्मक नहीं

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के फैसले को एक प्रतीकात्मक लड़ाई के रूप में नहीं देखा जा सकता। नई दिल्ली में कांग्रेस की इस घोषणा के बाद कि राहुल दोनों सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं, विजयन की यह टिप्पणी तुरंत सामने आई है।

विजयन ने बताया, “जैसा कि हम सभी जानते हैं कि केरल में मुकाबला वामपंथियों और कांग्रेस के बीच है, भाजपा इस परिदृश्य में कहीं नहीं है, उन्हें भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहिए था। अब जब उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है हम वाम दल उन्हें हराने की कोशिश करेंगे।”

Rahul Gandhi

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए मतदान होना है। एक सवाल के जवाब में कि अगर आम चुनाव में सप्रंग की जीत होती है, विजयन ने कहा, “हमने पहले ही अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है और वह राहुल गांधी के खिलाफ लड़ेगा।”

वायनाड सीट को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को आवंटित किया गया है और इसने पी.पी. सुनीर को अपना उम्मीदवार बनाया है। विजयन ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए कांग्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जताई, जो भाजपा को मात देने में काम आ सकता था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2I2YhYh

राजस्थान : जोधपुर के पास मिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक मिग-27 लड़ाकू विमान रविवार सुबह राजस्थान के सिरोही जिले में गोदाना गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाज्ञ से पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए सुरक्षित कूदने में कामयाब रहा।

यह विमान अपनी नियमित उड़ान पर था और इसने 11:45 बजे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से उड़न भरी थी लेकिन इंजन में गड़बड़ी के कारण यह जोधपुर से 120 किलोमीटर दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आरंभिक रिपोर्टों में यह बात सामने आई है कि विमान दुर्घटना के कारण जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिये गये हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FDEGex

दून का शौर्य स्थल बनेगा पांचवां धाम

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून स्थित शौर्य स्थल सैन्य धाम बनेगा। पूरी तरह से डिजिटल इस धाम के दर्शन को देश-दुनिया के लोग चारधाम की तर्ज पर आएंगे। 1947 के बाद देश की रक्षा में कुर्बानी देने वाले हर सैनिक का नाम सैन्य धाम में स्वर्ण अक्षर में लिखा जाएगा। राजधानी की ईसी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सामाजिक संस्थाओं के साथ संवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से देश की रक्षा में उत्तराखंड का सैनिक हर मोर्चे पर खड़ा है, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में उत्तराखंड को पांचवां धाम संबोधित कर सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस सुझाव को राज्य सरकार शौर्य स्थल को सैन्य धाम के रूप में अमलीजामा पहनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

कहा कि सरकार शौर्य स्थल के लिए पहले से पर्याप्त बजट प्रस्तावित कर चुकी है। ऐसे में शौर्य स्थल को डिजिटल पांचवें धाम के रूप में तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैन्य धाम में देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों की वीर गाथा से लेकर उत्तराखंड के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। सीएम ने कहा कहा कि उत्तराखंड से शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या पूरे देश में छह फीसद से ज्यादा है।

विभिन्न संगठनों ने राज्य के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए… मुख्यमंत्री सामाजिक संस्थाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। रिखणीखाल से देवेश ने कहा कि पहाड़ में पलायन कब रुकेगा। जिस पर सीएम ने इन्वेस्टर समिट समेत अन्य योजनाओं पर काम शुरू होने की बात कही।

इसी तरह चकबंदी को लेकर सरकार की योजना, केंद्रीय कार्यालयों में कार्मिकों की कमी और शिफ्ट होने की समस्या भी उठाई गई। पहाड़ के स्कूल बंद होने पर भी लोगों ने सवाल किए। इसके अलावा एक देश में एक संविधान पर भी सवाल किए गए। इस मौके पर सतपुली में अपराधिक घटनाओं के प्रति भी लोगों ने सीएम का ध्यान आकर्षित किया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2UbRDqh

बेहड़ का सवाल- बाजार में लाठीचार्ज क्यों किया?

रुद्रपुर : पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में अनेक आंदोलन देखे, लेकिन कल जिस तरह से पुलिस ने एक समाज के लोगों को गालियां दी वह उन्होंने कभी नहीं सुनीं। कहा कि पहले भी लोगों के कैशों पर हाथ डाला गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि पुलिस ने जिस तरह बाजार में जाकर लाठियां बरसाई इसकी इजाजत पुलिस को किसने दी। पुलिस निरंकुश होती जा रही है। कहा कि सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है। अफसरशाही पूरी तरह से हावी है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस अफसर गुरुद्वारे तक फोर्स लेकर आए, उससे क्या साबित करना चाहते थे। एसपी क्राइम ने जो कुछ किया वह गलत था और यह अच्छे संकेत नहीं हैं। आचार संहिता की आड़ में पुलिस कुछ भी नहीं कर सकती। श्री बेहड़ ने बताया कि उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ता अमनदीप ने फोन करके सूचना दी थी कि पुलिस बाजार में लोगों को पीट रही है, जिस पर वह मौके पर पहुंचे। उस वक्त पुलिस आपा खो चुकी थी।

जो लोग इधर-उधर छिप गए थे वह उनके पहुंचने पर आए और पुलिस की ज्यादती की शिकायत की। उधर, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान रामसिंह बेदी ने ट्रक चालक से पुलिस व सीपीयू द्वारा की गई अभद्रता की निंदा करते हुए कहा कि यदि समाज के गणमान्य लोगों ने सूझबूझ का परिचय न दिया होता तो सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता था।

उन्होंने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि ट्रक चालक ने कोई अपराध किया था तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस ने धार्मिक आधार पर अभद्रता की जो निंदनीय है। उन्होंने सिख संगत से अपील की कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामाजिक भाईचारे का परिचय दें।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FEIRXx

जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा

रुड़की : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा आम लोगों के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। कहा कि 2019 के चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। भाजपा ने 2014 में भ्रम फैलाकर चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के लिए 2019 का चुनाव 2014 से ज्यादा अहम है। कॉरपोरेट जगत ने 2014 में एक व्यक्ति को महिमा मंडित किया।

भ्रम फैलाकर चुनाव जीता गया। अब इस चुनाव में आम जनता के मुद्दों से भाजपा ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर भाजपा बात नहीं कर रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि एक बेरोजगार जब छोटी से छोटी नौकरी के लिए जाता है तो उससे अनुभव पूछा जाता है। लेकिन राफेल मामले में प्रधानमंत्री ने सारे नियम ताक पर रख दिए। सरकारी कंपनी से विमान बनाने का ठेका छीन कर ऐसे व्यक्ति को दिया जिसे इसका कोई अनुभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद सामाजिक समरसता छिन्न-भिन्न हुई है। भाजपा को जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए। पार्टी जनता के सवालों से भाग रही है। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि सभी कांग्रेस एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे।

कहा कि हर मतदाता तक कांग्रेस की नीति को पहुंचाया जाए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, राजेंद्र चौधरी, कमर आलम, सुलेमान, अकरम, रहीश, इस्तखार, जुल्फान, नसीम, फईम, सुभाष चौधरी, अरविंद प्रधान, सचिन त्यागी, पंकज सोनकर, लवि त्यागी आदि मौजूद रहे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2U4PEni

सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए राज्यपाल ने लिखा योगी को पत्र

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए एक पत्र लिखा है। राज्यपाल राम नाईक ने पत्र में कहा कि राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर एक किताब ‘सुल्तानपुर इतिहास की झलक’ के साथ एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है।

yogi

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुल्तानपुर नगरपालिका में इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदले जाने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले प्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FFnbui

शादी के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा आलिया और वरुण से जल्दी शादी करने वाली हूँ !

फिल्म सितारों से अक्सर सवाल किये जाते है की वो किसके साथ रिलेशनशिप में है या फिर कब शादी करने वाले है और इन सवालों परे अक्सर फ़िल्मी सितारे टालमटोल करते दिखते है पर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का बेबाक अंदाज सबसे अलग है।

सोनाक्षी सिन्हा

इन दिनों आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और वरुण धवन-नताशा दलाल की जोड़ी सुर्खियों में छाई रहती है। ये कपल अपने रिश्ते को लेकर ये सितारे काफी सीरियस हैं ऐसे में इनके जल्द शादी करने को लेकर अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने शादी को लेकर जो कहा उससे सभी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वह वरुण और आलिया से पहले शादी करेंगी। सोनाक्षी ने साथ ही कहा की वो शादी को लेकर काफी सीरियस है और जल्द ही शादी कर भी सकती है।

सोनाक्षी सिन्हा

आलिया भट्ट, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म‘कलंक’के प्रमोशन को लेकर टीवी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन सभी को कुछ सवालों का जवाब देना था। इस शो के दौरान तीनों सितारों ने जमकर मस्ती की और नन्हे डांसर्स के साथ डांस का लुफ्त लिया।

सोनाक्षी सोनाक्षी ने शादी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा‘मैं वरुण धवन और आलिया भट्ट से पहले शादी करना चाहती हूं।‘उनका यह जवाब सुनते ही उनके को-स्टार्स और वहां जज की भूमिका में मौजूद शिल्पा शेट्टी तक हैरान रह गईं।

सोनाक्षी सिन्हा

उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा से रिलेशनशिप के बारे में बताने को कहा। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा कि वह बस वरुण और आलिया से पहले शादी करना चाहती हैं। वह अब सेटल होने के लिए तैयार हैं।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में सभी से उनके लिए एक अच्छा लड़का तलाशने के लिए भी कहा ताकि वह शादी करके सेटल हो सकें। अब सोनाक्षी के इस मजाक से ये तो साफ़ नहीं हो पाया है की वो कब तक शादी करने वाली है पर इतना जरूर है की सोनाक्षी जल्द ही कोई बड़ी खबर दे सकती है।

सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी देंगी ग्लैमर और रोमांस का भरपूर तड़का !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2U4OkB0

आइए जानें पीलिया में कौन से आहार खाने और कौन से नहीं खाने चाहिए

पीलिया एक ऐसा रोग है जो हेपेटाइटिस ए या हेपेटाइटिस सी वायरस के कारण फैलता है। पीलिया शरीर के अनेक भागों को अपना शिकार बनाता है और शरीर को बहुत हानि पहुंचाता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2uChAjx

अभिनेता राजकुमार राव ने जीता ‘परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, जताई बेहद ख़ुशी !

अभिनेता राजकुमार राव ने साबित किया है की मेहनत और टैलेंट हो तो दुनिया में कोई आपको कामयाबी हासिल करने से नहीं रोक सकता और इन दिनों राजकुमार बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक है जिन्हे अपनी खास अदाकारी के लिए जाना जाता है।

राजकुमार राव

कई फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अवार्ड जीत चुके राजकुमार राव के अवार्ड गैलरी में अब एक और अवार्ड शामिल हो गया है जो साबित करता है की उनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत में भी नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है।

राजकुमार राव

अभिनेता को ओमान में आयोजित फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्डस 2019 समारोह में ‘परफॉर्मर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अभिनेता राजकुमार राव इस बात से खुश हैं कि वह वैश्विक स्तर पर दर्शकों का मनोरंजन कर पा रहे हैं।

राजकुमार राव

राजकुमार ने एक बयान में कहा, यह पुरस्कार प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। मुझे यह जानकर भी एक तरह से संतुष्टि हुई कि मेरी फिल्में न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करती हैं।

राजकुमार राव

उन्होंने कहा, मैंने 2018 में बहुत अलग फिल्में की हैं और यह जीत दर्शाती है कि दर्शक भी कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं। फिल्म ‘स्त्री’ के अभिनेता अपनी आगामी फिल्मों ‘मेंटल है क्या’, ‘तुर्रम खान’, ‘इमली’ और ‘मेड इन चाइना’ को लेकर उत्साहित हैं।

राजकुमार राव

फिल्म स्त्री में लाजवाब अभिनय के साथ दर्शकों का मनोरंजन करनी वाले राजकुमार राव अब दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी फिल्म‘‘रूह-अफ्जा’ में अभिनय करने जा रहे है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मुख्य भूमिका होगी।

राजकुमार राव

बताया जा रहा है कि दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता करेंगे। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में जून के महीने से शुरू होगी और फिल्म के 20 मार्च, 2020 तक रिलीज होने की उम्मीद है।

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी देंगी ग्लैमर और रोमांस का भरपूर तड़का !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FNPhVy

फिल्म सूर्यवंशी के लिए खास ‘ हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट’ लेंगे अभिनेता अक्षय कुमार !

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हर बार अपनी फिल्म में दर्शकों के लिए कुछ नया करने और दिखाने के लिए बहुत मेहनत करते है और उनकी ये मेहनत सिल्वर स्क्रीन पर उनकी कामयाबी बनकर दिखती भी है। अब खबर आ रही की बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म सूर्यवंशी के लिये हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अक्षय अब रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं। अक्षय फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल से शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले वो जर्मनी जा कर हाइड्रोथेरेपी ट्रीटमेंट लेने वाले हैं।

अक्षय कुमार

सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल की चिलचिलाती धूप में होगी। हाइड्रोथेरेपी के तहत पानी की मदद से ट्रीटमेंट किया जाता है। जिसकी वजह से शरीर की मसल्स को आराम मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी बेहतर हो जाता है।

अक्षय कुमार

केसरी में भी अक्षय ने लाइव एक्शन किए हैं जिसमें रोप क्लाइम्बिंग भी शामिल है। अपनी मांसपेशियों को फिर से बेहतर और पुनर्स्थापित करने के लिए, साथ ही अपनी बॉडी को मेनटेन करने के लिए वह हाइड्रोथेरेपी लेंगे।

अक्षय कुमार

यह पहली बार नहीं है जब अक्षय हाइड्रोथेरेपी लेंगे। अक्षय हर साल जर्मनी जा कर यह ट्रीटमेंट लेते हैं, जो कि एक्सपर्ट्स की निगरानी में पूरा किया जाता है।

अक्षय कुमार

साथ ही ये खबर भी आ रही है अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी 2020 में ईद पर रिलीज होगी और इसकी टक्कर सलमान खान और आलिया भट्ट अभिनीत ‘इंशाअल्लाह’ से होगी। ‘इंशाअल्लाह’ भी 2020 में ईद पर ही रिलीज होगी।

अक्षय कुमार

‘सूर्यवंशी’ में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पहली बार काम कर रहे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी इसकी शूटिंग मई में शुरू कर देंगे। रोहित शेट्टी ने कहा कि फिल्म की अभिनेत्री का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी देंगी ग्लैमर और रोमांस का भरपूर तड़का !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HVcOGz

एनएसएस कैंप अधिकारी पर छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

रायवाला : राजकीय इंटर कॉलेज, रायवाला में एनएसएस कैंप में आई छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता करने की बात कही है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में छात्राओं का कहना है कि कैंप की समाप्ति से एक दिन पहले गुरुवार को देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी शराब पीकर डीजे पर डांस करने लगे । इस दौरान उन्होंने जहां कुछ छात्राओं के साथ मारपीट की वहीं कुछ के साथ अभद्रता की।

इस घटना के बाद अभिभावकों ने कॉलेज और रायवाला थाने में जाकर जमकर हंगामा किया हालांकि कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि छात्राएं झूठ बोल रही हैं, असल में सभी छात्र-छात्राएं एक साथ हॉल में सोने की बात पर अड़ गए थे, जिससे मना करने पर वह इस तरह के आरोप लगा रही हैं। बता दें कि ऋषिकेश के राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला में एनएसएस कैंप की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है कि कैंप की समाप्ति से एक दिन पहले गुरुवार को देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने शराब पीकर डीजे में डांस करते हुए छात्राओं से मारपीट और अभद्रता की। छात्राओं का कहना है कि कार्यक्रम अधिकारी ने कमरा बंद कर सभी छात्र और छात्राओं को कमरे से बाहर निकाल दिया।

वहीं इस मामले में कार्यक्रम अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कैंप में आए सभी विद्यार्थी एक साथ हॉल में सोने की जिद कर रहे थे। मैंने इसका विरोध किया और लड़के-लड़कियों को अलग-अलग कमरों में जाकर सोने के निर्देश दिए। जब कुछ बच्चे जिद पर अड़ गए तो एक-दो बच्चों की पिटाई करनी पड़ी, इसके बाद बच्चों ने हंगामा करते हुए बिस्तर बाहर फेंक दिए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HPwATF

उत्तराखंड में इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच ही हो सकता है सीटों का बंटवारा

उत्तराखंड में चुनावों में इस बार पहली दफा समाजवादी पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है। चुनावी आंकड़े राज्य में मुख्यत: कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की जीत की कहानी सुनाते हैं, लेकिन यह भी सच है कि 2004 के लोकसभा चुनाव में सपा का उम्मीदवार इनके गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रहा था। उत्त्तराखंड में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है।

राज्य निर्माण के बाद अब तक जितने भी आम चुनाव हुए हैं उनमें यहां राष्ट्रीय दलों भाजपा और कांग्रेस का ही दबदबा रहा है और पृथक राज्य आंदोलन की अगुवाई करने वाले क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) सहित अन्य सभी दलों का प्रदर्शन फीका रहा है। वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं जिन पर फिलहाल भाजपा काबिज है।

राज्य के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो केवल एक बार वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की एक सीट पर गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी उम्मीदवार चुना गया । उस समय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह ने हरिद्वार से विजय प्राप्त की थी। उसके अलावा, अन्य सभी चुनावों में बाजी भाजपा या कांग्रेस के हाथ लगती रही है।

Samajwadi-Party

यहां स्थित एक गैर-सरकारी संस्था के प्रमुख और चुनावों पर पैनी नजर रखने वाले पद्मश्री अवधेश कौशल ने कहा, “भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर अन्य सभी दलों का उत्तराखंड में समर्थक आधार बहुत कम है। यही कारण है कि यहां हर बार भाजपा या कांग्रेस को ही विजय मिलती रही है।”

नब्बे के दशक में क्षेत्रीय दल उक्रांद ने पृथक राज्य आंदोलन की अगुवाई की लेकिन चुनावों में वह कभी अपना महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं छोड़ पायी। समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी प्रदेश के मैदानी इलाकों तक ही सीमित रहीं और केवल विधानसभा चुनावों में ही कुछ सीटें अपने नाम कर पायीं । वामपंथी दलों की भी राज्य की जनता पर पकड़ नहीं बन पायी ।

पृथक राज्य आंदोलन के प्रखर नेता और उक्रांद के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा, “हमें उम्मीद है कि इस बार हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा।” पिछले आम चुनावों में ज्यादातर बार उक्रांद के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। हालांकि, भट्ट का कहना है कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद पार्टी इस बार भी प्रदेश की पांचों संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।

वर्ष 2004 में एक सीट जीतने के बावजूद समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में 2009 और 2014 के चुनावों में ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार कर भी अपना खाता नहीं खोल पायी। इस बार बसपा-सपा गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में सपा को पौडी सीट मिली थी लेकिन कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण उसने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा।

पहले चर्चा थी कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव यहां से चुनाव लड़ सकती हैं। डिंपल की पैदाइश उत्तराखंड की है। लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने पौडी से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया। इसी प्रकार, बसपा को भी चुनावों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

आम चुनावों में बसपा के हाथ भी कभी कोई सीट नहीं लगी है। बसपा ने 2002 के पहले विधानसभा चुनावों में सात सीटें जीतीं, लेकिन उसके बाद पार्टी के प्रदर्शन का ग्राफ गिरता चला गया। बसपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘इस बार हम चार सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हमें सफलता जरूर मिलेगी ।’’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2WCxk1P

भाजपा नेता के घर लाखों की लूट

हरिद्वार : पुलिस द्वारा शहर की जनता को दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए आज दिनदहाड़े भाजपा नेता के घर में लाखों की लूट को अंजाम दिया गया। घटना के वक्त उनकी पत्नी जो जिला पंचायत सदस्य हैं और उनकी बेटी ही मौजूद थे। दोनों को बंधक बनाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद है।

आए दिन चोरी, लूट और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुल मिलाकर बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। ताजा मामला कनखल स्थित संदेश कॉलोनी में भाजपा नेता के घर लूट का है। लक्सर के हबीबपुर से जिला पंचायत क्षेत्र से सदस्य प्रीति के पति कदम सिंह भाजापा नेता हैं। दोपहर के समय वे भाजपा निशंक के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में गए हुए थे।

उस समय उनकी पत्नी और बेटी घर में अकेले थे। इस दौरान दो लोग मेहमान बनकर उनके घर में आए। पहले उन्होंने मां-बेटी के हाथ-पैर बांध दिए और फिर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पूरे घर को खंगाल दिया। बदमाश मौके से लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए।

काफी देर बाद मां-बेटी ने किसी तरह से एक दूसरे के हाथ-पैर खोले और बाथरूम की दीवार में लगे कांच को तोड़कर बाहर आए साथ ही पड़ोसियों को सूचना दी। दिन-दहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआइयू की टीम भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HR2tLr

फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी देंगी ग्लैमर और रोमांस का भरपूर तड़का !

फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्खियां रही है जहाँ एक तरफ वो अपनी पर्सनल लाइफ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा बटोर रही है वहीँ फिल्म कलंक में वरुण धवन के साथ भी अपनी ट्यूनिंग को लेकर लाइमलाइट में है।

कियारा अडवानी

फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है। रोमांस से भरपूर इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी।

कियारा अडवानी

कियारा ने कहा,फिल्म 21 जून को रिलीज होगी। हमने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है हालांकि एक छोटे से हिस्से की शूटिंग बांकी रह गई है। यह शानदार अनुभव रहा और मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रही हूं।

कियारा अडवानी

फिल्म ‘कलंक’ के गीत ‘बाकी सब फर्स्ट क्लास है’ में वरुण धवन के साथ कियारा की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री ने भविष्य में वरुण के साथ फिल्म करने की उम्मीद जताई है।

कियारा अडवानी

‘कबीर सिंह’ के लेखक और निर्देशक संदीप वंगा हैं। यह उनके निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। इसके अलावा कियारा आडवाणी कई और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर विचार कर रही है।

कियारा अडवानी

पिछले कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में कियारा आडवाणी और सूरज पंचोली के बीच अफेयर की खबरें चल रही हैं। हालांकि फिल्म जगत में कलाकारों के बीच अफेयर की यह बात कोई नई नहीं हैं। खैर, कियारा आडवाणी और सूरज पंचोली को लेकर खबरें हैं कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

कियारा अडवानी

हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उन्हें एक साथ लंच डेट पर जाते हुए दिखाया गया था। अब इस मुद्दे पर कियारा ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि ये खबरें बेबुनियाद हैं और जिन तस्वीरों को दिखाया जा रहा है उस वक्त हम काम से गये थे। वहां पर हमारे साथ और भी लोग थे। लेकिन तस्वीरें सिर्फ हमारी ली गईं। फिलहाल कियारा कहती हैं कि ऐसी खबरें पढ़कर हंसी आती है

निक ने तलाक-अनबन की खबरों के बीच जेठ और देवर संग मस्ती करती दिखी प्रियंका चोपड़ा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Wy6DLJ

पिच पर रहेंगी सबकी निगाहें

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को यहां होने वाले आईपीएल मैच के दौरान सभी की निगाहें पिच पर टिकी रहेंगी जिसकी पहले मैच के बाद काफी आलोचना हुई थी। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम 70 रन पर आउट हो गयी थी और चेन्नई भी 18वें ओवर में जाकर सात विकेट से जीत दर्ज कर पायी थी।

पिच बेहद धीमा खेल रही थी और उसकी दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने आलोचना की थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिच कल कैसा व्यवहार करती है। इस बीच चेन्नई ने लगातार दो जीत से सत्र की शुरुआत की है और वह अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा। बेंगलोर को हराने के बाद उसने दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पराजित किया था।

चेन्नई को अंतिम एकादश में अधिक बदलाव नहीं करने के लिये जाना जाता है और यह देखना होगा कि वह फिर से तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरता है या नहीं। अगर वह अपनी टीम में बदलाव नहीं करता है तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा। सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज ऐसा खेल नहीं दिखा पाये।

दिल्ली के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले कप्तान धोनी अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। अनुभवी हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है और वे अपना यह प्रदर्शन बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। जहां तक राजस्थान रॉयल्स का सवाल है तो उसने अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2HR2sHn

नए नियम होंगे लागू: एक अप्रैल से लोन होगा सस्‍ता, टैक्‍स स्‍लैब में होगा बदलाव

नए वित्त वर्ष में एक अप्रैल 2019 से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं। बदले हुए कुछ नियमों से आपको राहत मिलेगी तो कुछ नियम परेशानियों को बढ़ाएंगे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2U5egfM

विजयवाड़ा में राहुल ने किया वादा-कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, आंध्र को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रैली को संबोधित कर रहे है। बाहुल ने विजयवाड़ा रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा, संप्रग सरकार ने जो कुछ भी किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको तबाह कर दिया। उन्होंने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के आधार स्तम्भ को बर्बाद कर दिया। गरीबी के खिलाफ लड़ाई में ‘न्याय हमारा अहिंसक हथियार है।

पीएम मोदी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदी 5 साल के लिए प्रधान मंत्री रहे हैं और उन्होंने इस प्रतिबद्धता को पूरा नहीं किया है और स्पष्ट रूप से मुझे आश्चर्य है कि आंध्र प्रदेश में पार्टियां पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश में आक्रामक रूप से आगे बढ़ाने के लिए जोर नहीं दे रही हैं। वादा किया गया है।

पहली बार दो सीटों से मैदान में राहुल गांधी, अमेठी के अलावा वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा, यह केवल कांग्रेस और मनमोहन सिंह जी द्वारा की गई प्रतिबद्धता नहीं है, यह देश द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए की गई प्रतिबद्धता है। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम आंध्र प्रदेश को दिल्ली में सत्ता में आने के लिए विशेष दर्जा देंगे। न्यूनतम आय योजना को लेकर राहुल ने कहा, 72,000 रुपये प्रति वर्ष …. मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता।

राहुल गांधी बोले- न्यूनतम आय योजना की घोषणा से डरे मोदी 

rahul gandhi

उन्होंने कहा कि वह आपको 15 लाख रुपये देंगे, यह एक झूठ था … भारत सरकार आपको 15 लाख रुपये बैंक खाते में नहीं दे सकती है, लेकिन भारत सरकार गरीब लोगों को भारत में 72,000 रुपये प्रति वर्ष दे सकती है। कांग्रेस पार्टी न्याय (न्यूनतम आय योजना) योजना वितरित करेंगे जैसे हमने मगनरेगा, श्वेत क्रांति और हरित क्रांति दी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2V8YPQb