Tuesday, January 1, 2019

UP : 4 जनवरी को राहुल और स्मृति के अमेठी दौरे से गरमा सकती है सियासत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में चार जनवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के एक कार्यक्रम में शामिल होने से राज्य की सियासत गरमा सकती है। भारतीय जनता पार्टी अमेठी को लेकर लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही है। पिछले 15 दिनों में स्मृति का यह दूसरा दौरा है।

इससे पहले वह Amethi को 77 करोड़ योजनाओं की सौगात दे चुकी हैं और उन्होंने यहां नवोदय विद्यालय में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया था। अमेठी सांसद के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि राहुल चार जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। वह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राहुल

मोदी ने रायबरेली और अमेठी के विकास को रोका : कांग्रेस

Amethi में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा चार जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बनाया गया है। भाजपा के लोकसभा संयोजक राजेश मसाला की मानें तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी चार जनवरी को अमेठी पहुंच रही हैं।

इस दौरान वह आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी और अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद से भाजपा लगातार अमेठी पर फोकस किए हुए है। अभी बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी Amethi में एक जनसभा की थी। स्मृति ईरानी भी लगातार यहां सक्रिय रहती हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Stq2eZ

No comments:

Post a Comment