Tuesday, January 1, 2019

स्थानीय निकाय से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन दाखिले

नई दिल्ली : अब तक केवल शिक्षा निदेशालय से मान्यता प्राप्त निजी स्कूल ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) व वंचित समूह (डीजी) वर्ग में नर्सरी दाखिले के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया को अपना रहे थे, लेकिन शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी करते हुए शैक्षणिक सत्र 2019-20 में स्थानीय निकायों से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में भी इसे अनिवार्य कर दिया है।

इस निर्णय के बाद अभिभावकों को स्कूल दर स्कूल भटकने की जरूरत नहीं होगी। वे एक क्लिक पर ही अपने नजदीकी व आवश्यकतानुसार स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस बार यह पहली बार होगा कि ईडब्ल्यूएस नर्सरी दाखिले के लिए ऑनलाइन ड्रॉ प्रक्रिया को स्थानीय निकाय भी अपनाएंगे।

जानकारी के मुताबिक जनवरी 2019 में शिक्षा निदेशालय की ओर से ईडब्ल्यूएस वर्ग में नर्सरी दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं स्कूलों में 7 जनवरी से दाखिला प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

स्थानीय निकाय के स्कूलों की संख्या
दिल्ली नगर निगम से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की संख्या 621 है। इन सभी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में ईडब्ल्यूएस व डीजी वर्ग में नर्सरी दाखिले ऑनलाइन किए जाएंगे। ईस्ट जिला में 111, नॉर्थ-ईस्ट में 164, नॉर्थ में 21, नॉर्थ-वेस्ट ए में 24, नॉर्थ वेस्ट बी में 49, वेस्ट ए में 22, वेस्ट-बी में 52, साऊथ-वेस्ट ए में 13, साऊथ-वेस्ट बी में 50, साऊथ में 45, सेंट्रल में 15 और साऊथ-ईस्ट में 55 निजी स्कूल हैं जो दिल्ली नगर निगम से मान्यता प्राप्त हैं।

बैठक में प्रतिनिधियों ने जताई थी सहमति
बीते महीनों शिक्षा निदेशालय के साथ हुई बैठक में स्थानीय निकाय (दिल्ली नगर निगम व नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ईडब्ल्यूएस व डीजी वर्ग में नर्सरी दाखिले करने के लिए सहमति जताई थी। बैठक के बाद शिक्षा निदेशक ने प्राइवेट स्कूल ब्रांच (पीएसबी) को निर्देश दिया था कि इसके लिए बाकायदा एक विस्तृत मसौदा तैयार किया जाए और इस जानकारी को स्थानीय निकायों के साथ साझा किया जाए।

– दिनेश बेदी



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Aj9OhF

No comments:

Post a Comment