मध्यप्रदेश के रतलाम में सड़क पर बसों और मैजिक वाहनों की भीड, मैदान में इधर उधर फैले हुए मतदान सामग्री लेकर लौटे कर्मचारियों के समूह, कोई कागजी खानापूर्ति में व्यस्त, तो कोई इस इंतजार में कि कब प्रक्रिया पूरी हो और कब घर जाने का मौका मिले। साईंस कालेज के मैदान पर रात भर मेले जैसा दृश्य रहा।
शहर के नागरिक, जिस वक्त मतदान के आंकडों को लेकर चुनावी आंकलन लगाने में व्यस्त थे, उस वक्त साईंस कालेज के मैदान में मतदान समाप्त होने के बाद की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी। जब शहर के आम लोग ठण्ड भरी रात में रजाईयों में दुबके पडे थे, तब जिले के पांच हजार से अधिक कर्मचारी रात भर जाग कर ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रुम में रखने से पहले की प्रक्रिया पूरी करने की मशक्कत में लगे हुए थे।
साईंस कॉलेज के मैदान पर रातभर करीब दस हजार लोगों का जमावडा लगा रहा। इनमें निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारी, मतदान केन्द्रों पर भेजे गए मतदान दल, सुरक्षा कर्मी, मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों के चालक आदि शामिल थे। शहर के मतदान दल तो जल्दी ही साईंस कालेज पहुंच गए, लेकिन जिले के जावरा, आलोट, बाजना जैसे दूरस्थ स्थानों से मतदान दलों के आने का सिलसिला देर रात तक चल रहा था।
मतदान दलों की मतदान सामग्री जमा करने के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अलग अलग पाण्डाल लगाए गए थे। हालांकि मतदान सामग्री जमा करने के पहले मतदान दलों को कई तरह की कागजी खानापूर्ति करना होती है। इस वजह से मतदान सामग्री जमा करने में काफी समय लगता है।
मतदान सामग्री जमा होने और समस्त इवीएम मशीनों को स्ट्रांग रुम में जमा करने तक जिले के तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे। कलेक्टर रुचिका चौहान, एडीएम जीतेन्द, सिंह, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी जागरण करना पडा। तमाम अधिकारी पूरे समय साईंस कालेज मैदान में उपस्थित थे।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2TWFTUL
No comments:
Post a Comment