आये दिन हम अलग अलग क्षेत्रों में बदलाव देखते है और सरकारी नियम कानून में होने वाले बदलाव सीधे सीधे हमारे जीवन पर असर डालते है इसलिए इन्हें जानना बेहद जरूरी है। दिसम्बर माह से कुछ बैंकिंग सेवाओं में नए बदलाव किये जा रहे है जो ग्राहकों के लिए बेहद ख़ास है साथ की कुछ सरकारी विभागों के नियमों में भी बदलाव हो रहा है।
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने नियमों में दो बड़े बदलाव करने जा रहा है जो 1 दिसम्बर से लागू कर दिए जायेंगे। साथ ही पेंशनधारियों के लिए भी सरकार कुछ नए बदलाव लायी है।
1.नेटबैंकिंग सर्विस बंद हो जाएगी
एसबीआई बैंक ग्राहक 1 दिसम्बर से नेटबैंकिंग सर्विस तभी कर पाएंगे जब उन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लिया हो। इस वजह से सभी एसबीआई बैंक ग्राहक को 30 नवंबर तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।
2.SBI Buddy एप्प हो जायेगा बंद
30 नवंबर से एसबीआई अपना वॉलिट SBI Buddyबंद कर रहा है। इसलिए अगर एसबीआई ग्राहकों ने इसमें पैसे डाले हुए है तो उन्हें निकाल लें। आपको बता दें एसबीआई का योनो ऐप काम कर रहा है।
3.लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराएं
हर वर्ष पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने का निर्धारित माह नवंबर का है। इसलिए अगर 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराये तो पेंशन रुक सकती है।
4.पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फी
1 दिसंबर से पेंशन की रकम निकालने के लिए पेंशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी देनी होगी। ये नियम 76 वर्ष तक की उम्र के केंद्र सरकार, राज्य सरकार या रक्षा विभाग के पेंशनधारियों पर लागू हो जायेगा।
5.ड्रोन उड़ाना कानूनी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नयी राष्ट्रीय नीति तैयार की है जिसके तेहत अब देश में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी प्रदान की जाएगी। ड्रोन उड़ाने के लिए मालिकों को और पायलटों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और हर उड़ान पर ऐप के माध्यम से आवेदन कर तुरंत डिजिटल परमिट्स प्राप्त करने होंगे।
6.प्लेसमेंट सीजन शुरू
आईआईटी मद्रास के कैंपस में क्रूटमेंट का पहला चरण 1 से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंपस रिक्रूटमेंट में 326 कंपनियों ने 490 जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है।
लगातार 8वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में उछाल
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RoLly1
No comments:
Post a Comment