90 के दशक का ‘सोन परी’ सबसे पॉपुलर टीवी शो जो बच्चो का सबसे पसंदीदा शो में से एक हुआ करता था। छोटे पर्दे पर सबके दिलों पर राज करने वाला यह सीरियल शायद ही किसी को याद न हो क्योंकि इस धारावाहिक का सबसे फेमस डॉयलॉग इत्त्तू-बित्तू जिम पतूता ने तो सभी के ऊपर जैसे जादू ही कर दिया हो। तो आइए इस सीरियल के स्टार और कास्ट पर नजर डालते हैं। और देखना अब यह है कि यह सभी स्टार इतने सालों में कितना चेंज हो गए हैं। अब कैसे दिखाते हैं?
1 . तान्वी हेगड़े (फ्रूटी)
तान्वी हेगड़े जो इस सीरियल में फ्रू टी का किरदार निभा रही थी। अब यह फ्रूटी बड़ी हो गई है। वैसे तो यह बचपन से ही बहुत खूबसूरत है लेकिन यह बड़े होने के बाद इनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 3साल की उम्र में किया था। तान्वी शाका-लाका बूम-बूम के कुछ एपिसोड्स में भी देखने को मिली थी। अब यह 25साल की हो गई हैं। तान्वी लगभग 150 विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
2 . मृणाल कुलकर्णी (सोना आंटी)
इस सीरियल में मृणाल ने सोन परी में सोना आंटी का लीड रोल प्ले किया था। उस समय मृणाल केवल 16 साल की थी। तब उन्होंने एक मराठी टीवी सीरियल स्वामी में रामाबाई पेशवा का किरदार से डेब्यू किया था। इस किरदार से वो बहुत फेमस हो गई थी उसके बाद से ही वह कई सीरियल्स में नजर आने लग गई।
3 . अशोक लोखंडे (आलतू अंकल)
सोन परी सीरियल में आलतू अंकल को यनि अशोक लोखंडे उर्फ को बच्चों ने बहुत पसंद किया था। इस सीरियल में काम करने के बाद अशोक और भी कई धारावाहिकों में नजर आए। इस समय वह स्टार प्लस पर पर परसरित होने वाले कार्यक्रम दिया और बाती हम में नजर आ रहे हैं।
4 . आदित्य सूरते (अप्पी)
आदित्य सूरते सोन परी के अप्पी इस सीरियल में फ्रूटी के भार्ई का रोल प्ले कर रहे थे। इनकी शादी भी हो चुकी है। बता दें कि इन्होंने सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हेतल वारिया से शादी की है।
5 . केवल्य (जेफ़ डिसूज़ा)
इस धारावाहिक में फ्रूटी का दोस्त जेफ़ सभी का पसंदीदा किरदार हुआ करता था। इस किरदार को एक्टर केवल्य ने प्ले किया। इसके अलावा केवल्य कई फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में भी नजर आए।
6 . उपासना सिंह (काली परी)
इस सीरियल में काली परी का किरदार निभाया अभिनेत्री उपासना सिंह ने । यह सीरियल के अलावा भी कई हिंदी,पंजाबी, गुजराती फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन वह और अधिक मशहूर कॉमेडिन कपिल के शो में दिख रहीं हैं।
7. दीपशिखा नागपाल (रूबी आंटी)
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोन परी’ में बच्चों की रूबी आंटी का किरदार निभाया था यह बड़े पर्दे की भी कई हिट फिल्मों में नजर आईं। इनमें कुछ खास थीं ‘बादशाह’, ‘कोयला’, ‘पार्टनर’ आदि।फिलहाल वह मशहूर कॉमेडियन कपिल के शो में भी नजर आ रही हैं।
8.विवेक मुशरान (रोहित)
एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत रोहित ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘सौदागर’ से की थी। विवेक ने धारावाहिक में फ्रूटी के पापा का किरदार निभाया। उसके बाद भी इन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RvOXOs
No comments:
Post a Comment