लुधियाना : सियासी जवाब-तलबी के बीच पंजाब के निकाय और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पड़ोसी मुलक करतारपुर साहिब लांघा का नींव पत्थर समागम में शिरकत करने के पश्चात आज बाद दोपहर अटारी वाघा सरहद के रास्ते पाकिस्तान से भारत वापिस आ गए।
पाकिस्तान से वतन वापिस पहुंचते ही केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अटारी-वाघा सरहद पर मीडिया से रूबरू होते हुए बातचीत के दौरान खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि करतारपुर साहिब लांघा के नींव पत्थर समागम में उनके साथ कई लोगों ने फोटो करवाई, इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि उनके साथ फोटो करवाने वाला चाहे चावला हो या फिर चीमा, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि वह चावला को नहीं जानते ।
किसान आंदोलन में एक जुट हुआ विपक्ष, पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल और केजरीवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के संबंध में सिद्धू ने कहा कि अकाली दल के आगु हरसिमरत कौर बाद और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई लोंगोवाल की तस्वीरें भी गोपाल सिंह चावला के साथ वायरल हो रही है। लेकिन निशाने पर अकेला सिद्धू ही क्यों लिया जा रहा है? यह उनकी समझ से परे है। फोटो वायरल होने पर निशाने पर आए सिद्धू ने कहा कि जिस पेड़ पर फल उगते है पत्थर भी उसी रूख को लगते है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पड़ोसी मुलक के दौरे को लेकर एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ हैं। उनके वतन वापिसी से पहले ही खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो सामने आने के बाद पंजाब की सियासत में हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट करार दिया है। जबकि शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का विस्तार करने के लिए पाकिस्तान स्थित पंजाब का नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने की सलाह दी है।
गोपाल सिंह चावला की तस्वीर पर सवाल उठाने वाले शिरोमणि अकाली दल के नेता और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक उस वक्त झूठे पड़ते नजर आएं जब सिद्धू की चावला के साथ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटो के बाद ही भारत के सिखों के धार्मिक नेता एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल और भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पाकिस्तान जाने वाले केंद्रीय मंत्री की तस्वीरें भी गोपाल चावला के साथ जग जाहिर हुई। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने गोपाल चावला के साथ सेल्फी ली तो अन्य तस्वीर में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी भ गोपाल चावल के साथ खड़े दिखाई दे रहे है। स्मरण रहे कि गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान स्थित सिख गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी है और सिखों से संबंधित धार्मिक समागमों में पाकिस्तान के हुकमरान उन्हें अकसर शामिल करते रहे है।
चावला खालिस्तानी समर्थक होने के कारण भारत के विरूद्ध अकसर मीडिया में सुर्खिया बटोरते रहे है और अब अकाली-भाजपा नेताओं की तस्वीरें , चावला के साथ जगजाहिर होने से अकाली दल स्वयं बैकफुट पर आ चुका है। इधर नवजोत सिंह सिद्धू के वतन वापिसी से पहले ही पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने फोटो विवाद पर सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की गलती थी कि जिसने गोपाल सिंह चावला को समागम में आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि सिद्धू सियासतदान के साथ-साथ सेलीब्रेटी भी है, जिसके भारत समेत में अन्य देशों में प्रशसंक है।
– सुनीलराय कामरेड
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RkYwQp
No comments:
Post a Comment