महाराष्ट्र में नेवी कमांडर पर अपनी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त अफसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पुणे का रहने वाला आरोपी नेवी अफसर अभी दिल्ली में तैनात है। आरोपी ने पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन फोटो एप पर पोस्ट की थी।
पीड़िता भी सेना की रिटायर्ड अफसर है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति को पोर्नोग्राफी की लत है। पति की लत से परेशान होकर पीड़िता अपने बच्चों को लेकर अलग हो गई।
पति की लत से वह इतना परेशान हो चुकी थी उसने पिछले ही माह कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दायर कर दी है। पीड़िता ने बताया कि जब वह पति से अलग हो कर दिल्ली से पुणे के लिए जा रही थी तो उसने पति का फोन साथ ले लिया था।
पीड़िता ने पति का फोन खंगाला तो उसे पता चला कि आरोपी ने पीड़िता और एक अन्य महिला की भी आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन फोटो ऐप पर अपलोड की है।
पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर महादेव कुंभार के अनुसार, ‘आरोपी नेवी अफसर से पूछताछ के लिए हम नौसेना के अधिकारियों से इजाजत मांगेंगे।’
इंस्पेक्टर ने बताया, ‘शिकायत के अनुसार आरोपी नेवी अफसर अपने ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी की तस्वीरें फोटो एप पर अपलोड करता था।
चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सरकार के कड़े कदम, स्कूलों में लगेंगे जैमर
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2QtaeeD
No comments:
Post a Comment