मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और कांग्रेस के निवर्तमान विधायक आरिफ अकील के बीच हुई मुलाकात ने राजनीति के गलियारों में गर्माहट ला दी है। सामने आए वीडियो में गौर मान रहे हैं कि भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व मंत्री सरताज सिंह और डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया (बाबा) ने पार्टी (भाजपा) को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री गौर के आवास पर अकील की मुलाकात गुरुवार की शाम को हुई। इस दौरान मीडिया के कैमरों में सारी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस बातचीत में अकील भाजपा के कुछ नेताओं पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि महापौर व मंत्री बनने से कुछ नहीं होता, जिस इलाके में वह रहते हैं वहां कांग्रेस जीत रही है। इस मौके पर गौर कह रहे हैं, ‘हमारी बहू को टिकट मिल गया, नहीं तो हालात दूसरे हो जाते।
सरताज और कुसमारिया को टिकट नहीं दिया तो बड़ा नुकसान किया है दोनों ने।’ आरिफ अकील भोपाल उत्तर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गौर की पुत्रवधू कृष्णा गौर को भाजपा ने गोविंदपुरा से उम्मीदवार बनाया। सरताज सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और होशंगाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा डॉ. कुसमारिया दो विधानसभा क्षेत्रों- दमोह और पथरिया से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2E71Dbw
No comments:
Post a Comment