Friday, November 30, 2018

किताब विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कथित तौर पर रामदेव के जीवन पर आधारित किताब के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रकाशक की याचिका पर योग गुरु को नोटिस जारी किया। रामदेव ने दावा किया था किताब में मानहानिकारक सामग्री है जिसके बाद हाई कोर्ट ने 29 सितंबर को रोक का आदेश दिया था।

मामले पर आगे की सुनवाई अगले वर्ष फरवरी माह के पहले हफ्ते में होगी। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘ हम वादी संख्या एक (रामदेव) को नोटिस जारी करेंगे। ’’ हाई कोर्ट के फैसले को प्रकाशक जगरनट बुक्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

इससे पहले, रामदेव ने ‘‘ गॉडमैन टू टायकून ’’ नाम की किताब के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा था कि किताब कथित तौर पर उनके जीवन पर आधारित है और उसमें मानहानिकारक सामग्री है जिससे उनकी प्रतिष्ठा और आर्थिक हितों को नुकसान पहुंच सकता है।

देश में जो हमारी तरह विवाह न करें, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए : बाबा रामदेव



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RnbZah

No comments:

Post a Comment