अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन कटौती की गयी जिससे दिल्ली में पेट्रोल आठ महीने से ज्यादा तथा डीजल चार महीने से अधिक के निचले स्तर पर आ गया।
राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल 37 पैसे सस्ता होकर 72.87 रुपये प्रति लीटर रह गया। यह इस साल 26 मार्च के बाद का इसका निचला स्तर है। डीजल भी 41 पैसे की गिरावट के साथ 67.72 रुपये प्रति लीटर बिका। नौ दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.51 रुपये और डीजल 3.55 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 37 पैसे घटकर 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 42 पैसे घटकर 70.89 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 74.88 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर पर रहा। चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 39 पैसे और डीजल में 43 पैसे की कटौती की गयी और ये क्रमश: 75.62 रुपये और 71.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गये।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q1iZ02
No comments:
Post a Comment