वियतनाम में हवाईअड्डे पर उतरते समय विएतजेट एयरबस का पहिया निकल जाने से छह लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हाल में विएतजेट को यह विमान मिला था। दक्षिण पूर्व एशिया में विमानन उद्योग जहां तेजी से उभर रहा है वहीं विमान हादसे भी सामने आ रहे हैं। पिछले महीने इंडोनेशिया के लायन एयर विमान की भीषण दुर्घटना के बाद अब यह हादसा सामने आया है।
दुर्घटना के लिये इंडोनेशिया ने तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया था क्योंकि एयरलाइन ने अपने इस लगभग नये बोइंग 737 विमान की जांच नहीं की थी। इंडोनेशिया की तरह वियतनाम का विमानन उद्योग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है। विएतजेट जैसी किफायती एयरलाइन विमानों को खरीद रही है और उन्हें घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शामिल कर रही है।
वियतनाम के परिवहन मंत्रालय के अनुसार गुरुवार शाम हो चि मिन्ह सिटी से आया विमान जैसे ही बुओन मा थुओट में उतरा, विमान का अगला पहिया निकल गया। प्रधानमंत्री के लिए तैयार की गई मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, उतरते समय विमान के साथ कई गड़बड़ियां हुईं। इस दौरान विमान के आगे के दो पहिये निकल गये।
उद्योग के प्रकाशन ‘फ्लाइटग्लोबल’ की ओर से प्रकाशित तस्वीरों में आगे के पहिये गायब दिख रहे हैं और विमान से आपतकालीन सीढ़ियां लगी हुई दिख रही हैं। वियतनाम के नागर विमानन प्राधिकरण ने बताया कि विमान के 207 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि छह लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो सप्ताह पहले ही विएतजेट को एयरबस ए321 विमान सौंपा गया था। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान नया है। एयरबस के प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘घटना के बारे में पता लगाने के लिये वे एयरलाइन के संपर्क में हैं और वे उन्हें सभी जरूरी तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।’’
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RvOTOI
No comments:
Post a Comment