चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका एक उदाहरण दिल्ली के वीवीआईपी इलाके है। जहां चोरो ने अपने इरादे को अंजाम देने के लिए सांसद के आवास का इलाका चुना, लेकिन चोरों के इरादों को नाकाम करते हुए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। दरअसल, लुटियंस दिल्ली के इलाके में जमीन के नीचे दबी MTNL की महंगी केबल को चुराने के लिए चोरों का एक गिरोह सारी हदें पार कर गया।
इस गिरोह के सदस्यों ने फिरोजशाह रोड पर स्थित एक सांसद की कोठी की बाउंड्री वॉल के ठीक नीचे गहरी सुरंग खोद डाली, ताकि उसमें से केबल को निकालकर चुरा ले जाएं, लेकिन इलाके में गश्त के लिए निकली पुलिस ने उन्हें मौकाए वारदात पर धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, तकरीबन रात दो बजे उन्होंने बिहार के अररिया सीट से आरजेडी के लोकसभा सांसद की कोठी 18 फिरोजशाह रोड के बाहर झाड़ियों में हलचल देखी।
पुलिस अधिकारी ने आवाज लगाई तो एक युवक भागा। पुलिस को संदेह हुआ तो कांस्टेबल मनोज ने भागकर उसे पकड़ा। युवक ने बताया कि वह केबल चोरी करने आया था और उसके और भी साथी यहां छुपे हैं। तुरंत पुलिस का अन्य स्टाफ बुलाया गया। पुलिस ने देखा कि इन लोगों ने सांसद की कोठी की दीवार के बाहर झाड़ियों में तकरीबन चार गहरे गड्ढे किए थे।
गड्ढे तकरीबन चार-चार फुट गहरे थे। यह चोर पुलिस को देखकर गड्ढों में छुपे हुए थे। पुलिस ने एक-एक करके 10 चोरों को गड्ढों से निकाला। इनमें एक ऑटो चालक को भी गिरफ्तार किया गया जो चोरी की केबल ढोने का काम करता था। यह लोग जमीन में बिछी दूरसंचार (MTNL) की हैवी केबल चुराते थे।
इस गिरोह में 50 से 60 लोग शामिल हैं जो 10-10 के ग्रुप में दिल्ली की अलग-अलग जगहों पर केबल चोरी करते थे। इनके पास से केबल काटने के कई तरह के औजार मिले हैं जिसमें ब्लेड, आरी, रस्से, फावड़ा, गैंती और चोरी में शामिल दो ऑटो मिले हैं। इस गिरोह का सरगना अखलास है, जो ठेकेदार के नाम से जाना जाता है।
फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह लोग देर रात केबल चोरी के लिए गड्ढे खोदा करते थे। लोगों को लगता था कि लेबर सरकारी काम कर रहे हैं। इस 11 लोगों के लोगों में से आधे चोर वे हैं जो मंडी हाउस इलाके में इसी साल 13 अगस्त को केबल चोरी में गिरफ्तार हुए थे। अखलास इस मामले में भी वांटेड है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Qz7lsV
No comments:
Post a Comment