Friday, November 30, 2018

रायबरेली जिले में दो माह के लिए निषेधाज्ञा लागू

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दो माह तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इस दौरान कोई भी धरना-प्रदर्शन आदि नहीं होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि रायबरेली के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाख ने 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि यह गुरुवार से 26 जनवरी तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के साथ विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान अराजकतत्व एवं विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था,

लोक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किये जाने का प्रयास किया जा सकता है। ऐसे में शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि नौ दिसम्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का आयोजन, 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती, 24 को क्रिसमस इव, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे, नववर्ष, के अलावा 13 को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 15 को मकर सक्रांति, 24 को कर्पूरी ठाकुर जयंती और दिनांक 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस मनाया जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2QxsT8W

No comments:

Post a Comment