Thursday, November 1, 2018

व्यापमं आरोपी गुलाब सिंह किरार को कांग्रेस की सदस्यता मामले में पार्टी का यू-टर्न

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में व्यापमं मामले के आरोपी बीजेपी के नेता रहे गुलाब सिंह किरार को पार्टी की सदस्यता दिलाने के मामले में खासी किरकिरी होने के बाद कांग्रेस ने अब यू-टर्न ले लिया है। गुलाब सिंह किरार समेत बीजेपी विधायक संजय शर्मा और पूर्व विधायक कमलापत आर्य ने दो दिन पहले इंदौर में राहुल मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में जानकारी दी गई थी।

हालांकि अब वह ट्वीट भी हटा लिया गया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि गुलाब सिंह किरार महासभा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब सिंह किरार से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और न ही उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलायी गई है। शोभा ओझा ने कहा कि तेंदूखेड़ से विधायक संजय शर्मा और दतिया जिले के भांडेर के पूर्व विधायक कमलापत आर्य ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

दोनों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी की रीति-नीति के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की है। गुलाब सिंह किरार राज्य पिछड़ वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रह चुके हैं। उनका नाम व्यापमं घोटाले में सामने आया था। सीबीआई की प्राथमिकी में नाम आने के बाद बीजेपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। व्यापमं मामले के एक आरोपी को अपनी पार्टी में जगह देने के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया पर खासी किरकिरी हुई थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2DfQSDB

No comments:

Post a Comment