Saturday, September 1, 2018

ओला कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दबोचे

दक्षिणी दिल्ली : ओला कैब में लिफ्ट देकर राहगीरों को लूटने-झपटमारी करने वाले बदमाशों को द्वारका जिला की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय प्रीतम, दिनेश और 22 वर्षीय अनुज के रूप में की गई है, जो महंगे कपड़े और साज-सामान के लिए वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी ककरौला गांव के रहने वाले हैं और प्रीतम गिरोह का सरगना है। आरोपियों के पास से एक वैगन-आर कार और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

ओला को घाटा 2016-17 में बढ़कर 4,898 करोड़ रुपये हुआ

जिला पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने बताया कि द्वारका इलाके में ओला कम्पनी का स्टीकर लगी हुई कैब में लिफ्ट देकर लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ रही थीं, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एएटीएस के इंस्पेक्टर राजकुमार, एएसआई श्याम सिंह की टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान टीम ने वारदात वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिसमें पुलिस को कुछ सुराग मिले। इसी बीच 30 अगस्त की शाम को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद ककरौला गांव के पास जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wyngMD

No comments:

Post a Comment