Saturday, September 1, 2018

‘सीलिंग : भाजपा-आप पर बरसी कांग्रेस

नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार और आप पार्टी की दिल्ली सरकार दोनों छोटे-छोटे मुद्दों पर कोर्ट में आपस में तो लड़ती है परंतु दिल्ली में 8,75,308 से भी ऊपर चल रहे औद्योगिक संस्थानों पर पिछले कुछ महीनों से सीलिंग की लटक रही तलवार का कोई स्थायी हल नही निकाल रही हैं। माकन ने कहा कि सत्ता में बैठी पार्टियों के नेताओं के निहीत स्वार्थ है जो चाहते हैं कि घरों में चल रहे ऐसे उद्योग धंधे भी बंद हो जाए जो किसी भी प्रकार का प्रदूषण नही फैलाते ताकि इन नेताओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में ली गई सम्पत्तियों के दाम बढ़ जाए और वे मोटा माल कमा सके तथा चल रहे बड़े-बड़े माल को फायदा पहुंचाया जा सके।

अजय माकन के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास पर दिल्ली में प्रदूषण न फैलाने वाले उद्योगों की गैर-कानूनी सीलिंग किए जाने के खिलाफ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दिल्ली के छोटे-उद्योग धंधा चलाने वालों दुकानदारों तथा व्यापारियों ने एक जोरदार प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदर्शनकारियों हाथों में नारे लिखी तख्तियां सीलिंग बंद करो, वरना केजरीवाल गद्दी छोड़ो आदि लिए हुए थे।

सीलिंग के मुद्दे पर सो रहे ही हैं केंद्र और दिल्ली की सरकारें : अजय माकन

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि बडे़ दुख की बात है कि दिल्ली में ऐसे उद्योग धंधों को भी सील किया जा रहा है जो किसी भी प्रकार का प्रदूषण नही फैलाते, जिसके कारण न सिर्फ व्यापारी बल्कि लाखों मजदूर बेरोजगार हो रहे हैं और भाजपा की केन्द्र सरकार और आप पार्टी की दिल्ली सरकार दोनो माॅनिटरिंग कमेटी तथा कोर्ट के सामने तथ्यपूर्ण पक्ष रखने में विफल रहे हंै।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LMZRM8

No comments:

Post a Comment