Sunday, September 30, 2018

मयंक, सिराज को मौका, धवन टीम से बाहर

नई दिल्ली : वेस्ट इंडीज के खिलाफ 4 अक्टूबर से शुरू हो रही 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार को टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे शिखर धवन को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है, जबकि युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका मिला है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी मौका मिला है। यह सीरीज टीम इंडिया भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में ही खेलेगी, जिन्हें एशिया कप-2018 में आराम दिया गया था। इससे पहले खबरें यह भी थीं कि शायद विराट कोहली को इस सीरीज में भी आराम मिले क्योंकि उनकी कलाई में चोट की खबरें थीं।

लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि विराट पूरी तरह फिट हैं। हाल ही में एशिया कप से पहले खत्म हुए इंग्लैंड दौरे से टीम की तुलना करें, तो टेस्ट दौरे पर फ्लॉप रहे शिखर धवन ने भले ही एशिया कप में शानदार खेल दिखाया हो, लेकिन टेस्ट टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। शिखर के अलावा इशांत शर्मा और हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण बाहर रहे हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। इसके अलावा एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा को भी मौका नहीं मिला है। रोहित का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं।

Rohit Sharma ने भूत बनकर डराया शिखर धवन के बेटे ज़ोरावर को, वीडियो वायरल

मुंबई के पृथ्वी शॉ टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं । इंग्लैंड में आखिरी दो टेस्ट में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे शॉ को धवन की गैर मौजूदगी में मौका मिल सकता है । बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं ने हालिया कार्यभार को ध्यान में रखकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देने का फैसला किया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xWk7Gc

No comments:

Post a Comment