मुंबई : बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्त-पोषण कारोबार में लगी आईएलएंडएफएस को अपने मौजूदा शेयरधारकों एलआईसी, ओरिक्स कॉर्प और एसबीआई की ओर से बड़ी राहत मिली है। तीन कंपनियों ने शनिवार को आईएलएंडएफएस के प्रस्तावित 4,500 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को खरीदने की घोषणा की है। वित्तीय संकट से जूझ रही इस कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) के बाद यह घोषणा की गयी है। कंपनी के एक शेयरधारक ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक एलआईसी और जापान की ओरिक्स कॉर्प राइट्स इश्यू खरीद के माध्यम से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएंगी।
इस समय इसमें एलआईसी की 25 प्रतिशत से अधिक तथा ओरिक्स की 23 प्रतिशत से कुछ अधिक हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, एसबीआई भी राइट्स शेयर खरीदने को राजी है। वर्तमान में उसकी हिस्सेदारी सबसे कम करीब सात प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बैठक में एलआईसी और ओरिक्स को कंपनी में और पूंजी नहीं डालने के लिये कहा है। आईएलएफएस वित्तीय प्रणाली की दृष्टि से एक महत्वूपर्ण कंपनी है।
आईएलएंडएफएस के लिए जनता का धन लुटा रही सरकार : कांग्रेस
सूत्रों ने कहा कि आरबीआई ने आईएलएंडएफएस के पुनरुद्धार और पूंजी डालने की योजना पर फैसला लेने के लिये बड़े शेयरधारकों की साथ बैठक की थी। कंपनी को तत्काल 3,000 करोड़ रुपये की पूंजी की जरूरत है और वह राइट्स इश्यू के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IpzWtS
No comments:
Post a Comment