नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने लाल चंदन लकड़ी तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 4,580 किलो लाल चंदन बरामद की है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 4.20 करोड़ रुपए आंकी गई है। भारत में भी इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुरु-राजस्थान निवासी कृष्ण (27), भिवानी-हरियाणा निवासी रविंदर (24) और गीता कालोनी दिल्ली निवासी नीरज सहगल (38) और एक अन्य आरोपी निखिल वेलसन के रूप में की है। पुलिस निखिल से पूछताछ कर रही है।
वहीं कुछ गोदामों पर छापेमारी भी की जा रही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ. जी. राम गोपाल नाइक के मुताबिक शुक्रवार को एसटीएफ क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई वीर सिंह को लाल चंदन तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीपी पंकज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जतन सिंह की टीम का गठन किया गया।
गोगी गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
पुलिस टीम को पुख्ता सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा नम्बर के एक ट्रक में लाल चंदन लादकर रिंग रोड आश्रम चौक से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद रात करीब 9 बजे इंस्पेक्टर जतन सिंह, एएसआई वीर सिंह, अकबर अली, रविंद्र, हेडकांस्टेबल नीरज धाम, विजय आदि ने आश्रम चौक पर जाल बिछाकर एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका। ट्रक में भारी मात्रा में सुगंधित लकड़ी भरी हुई थी।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IqpIcW
No comments:
Post a Comment