अल्मोड़ा : कोसी पुनर्जीवन अभियान आम जन सहभागिता से बढ़ सकता है। पर्यावरण की शुद्धता बनाये रखने के लिये हमें कोसी कैचमेंट एरिया में सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाना होगा। यह बात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूपाकोट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोसी कैचमेंट एरिया में हुए वृक्षारोपण ने एक रिकार्ड स्थापित कर लिम्का बुक में अपनी प्रविष्टि दर्ज कर दी है जो हम सब के लिए गौरव की बात है।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कोसी कैचमेंट एरिया के अन्तर्गत चाल-खाल, खन्ती, टैंक आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जीआईएस के माध्यम से इस कार्य की जीओ ट्रैकिंग की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रो. जे एस रावत द्वारा कोसी पुनर्जीवनके क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय ही नहीं अपितु अनुकरणीय भी है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने भी कोसी पुनर्जीवन अभियान के बारे में पाॅवर पांइट के माध्यम से जानकारी दी कि कोसी पुनर्जीवन सम्बन्धी सभी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जायेगा।
सभी चिकित्सालयों में तैनात होंगे डॉक्टर : त्रिवेन्द्र
इस अवसर पर बाल विकास मंत्री रेखा आर्या, हिमाचल के मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ साधना ठाकुर, रोहित सावल, अभय सिंह रावत, श्रीकांत बालदेव, वरिष्ठ,पी रेणुका देवी, हिमांशु खुराना, कैलाश सिंह टोलिया, नरेश कुमार, केके पंत, डॉ विनीता शाह, आईपी सिंह, वनाधिकारी पंकज कुमार, मुख्यमंत्री सलाहकार अभय सिंह रावत सहित उत्तराखण्ड व हिमाचल के अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
– संजय तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NUMZK3
No comments:
Post a Comment