Sunday, September 30, 2018

पहले 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘Sui Dhaaga’ ने कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और एक्टर वरूण धवन मेकइन इंडिया थीम पर बनी फिल्म ‘Sui Dhaaga’ 28 सितंबर को लगभग भारत में करीब 2,200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और विदेशो में 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। लेकिन फिल्म सुई धागा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है।

 

इस फिल्म को एशिया कप फाइनल मैच की वजह से काफी नुकसान हुआ है पहले दिन फिल्म की कमाई केवल 8.30 करोड़ की है। वहीं  मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। तरन आदर्श ने बताया है कि वीकेंड पर इस फिल्म छुट्टी का फायदा मिल सकता है और ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

वीकेंड पर इस फिल्म को हो सकता है मुनाफा

‘Sui Dhaaga’ इस हफ्ते रिलीज हुए अन्य फिल्मों से बड़ी फिल्म है। इसलिए भी आने वाले सप्ताह में कमाई ज्यादा होने की उम्मीद है। यह फिल्म युवाओं से ज्यादा फैमिली ऑडियंस को काफी अट्रैक्ट करती है। फिल्म के बारे में बात करें तो ‘सुई धागा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया ‘दम लगाके हईशा’ के बाद फिर से देसी कहानी लेकर लौटे।

फिल्म की कहानी ….

मेक इन इंडिया वाली थीम पर शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Sui Dhaaga’ में वरुण धवन औरअनुष्का शर्मा का देसी अवतार दिखाई दे रहा है। फिल्म एक पति-पत्नी की कहानी है जो खुदके बिजनेस की शुरुआत करते हैं। सुई-धागा में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा पति-पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी ममता अनुष्का शर्मा और मौजी वरुण धवन की है।

मौजी छोटी नौकरी करता है और कई बार अपने मालिक से अपमानित होता है। वहीं ममता हाउसवाइफ है। ममता पति के अपमान से काफी परेशान हो जाती है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की राय देती है। मौजी नौकरी छोड़ देता है और सिलाई का बिजनेस शुरू करता है जिसमें ममता भी उसकी मदद करती है।

धीरे-धीरे यह बिजनेस बढ़ता है और सफल होने लगता है। कहानी एक एेसे व्यक्ति की है जो बेरोजगार होने के बाद खुदका व्यापार शुरू करता है। मतलब बेरोजगार से खुदके रोजगार की कहानी को इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xNgfZ0

No comments:

Post a Comment