Sunday, September 30, 2018

बारिश से बर्बाद हुआ किसान, सीएम मायूसी का कर रहे नाटक : अभय चौटाला

जींद : प्रतिपक्ष नेता एवं इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने पिछले दिनों आई बारिश से प्रदेश में लाखों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद होने पर सरकार के रूख पर बड़ा प्रहार किया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बड़े शर्म की बात है कि बारिश को बंद हुए तीन दिन के बाद भी भाजपा सरकार की ओर से किसानों को कोई राहत नहीं दी गई। सूबे के मुख्यमंत्री जीरी की फसल के नजदीक खड़े होकर मायूस चेहरा बनाकर अपनी चिंता शो करते हुए कह रहे हैं कि किसानों को तनिक भी चिंता की जरूरत नहीं।

अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री वास्तव में किसानों के प्रति चिंतित है तो तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराने के आदेश दे और इसके लिए अलग से टीम गठित करें। अभय चौटाला शनिवार को जींद में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर जुलाना विधायक परमेन्द्र सिंह ढुल, डॉ.कृष्ण मिढ़ा,भगवान दास,प्रदीप गिल,बिजेंद्र रेढू, अनुराग खटकड़, सतीश जैन,अशोक गोयल लीलू,कृष्ण ढांडा, लखविन्द्र चहल,आंनद लाठर, गुरदीप सांगवान सहित दर्जनों इनेलो नेता मौजूद थे। प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि किसानों के हितों की बात करने वाले कांग्रेसी आज कही दिखाई नहीं दे रहे।

हजारों करोड़ का हुआ घोटाला : अभय चौटाला

किसानों पर इतनी बड़ी आपदा पड़ी हुई है और कांग्रेसियों के मुंह से उनके लिए एक भी शब्द नहीं निकल रहा है। दरअसल किसानों की चिंता चौधरी देवीलाल के बाद चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और उनकी पार्टी इनेलो को ही है। इनैलो शासनकाल के समय कभी भी बाढ़ जैसे हालात नहीं बने थे। क्योंकि उस समय डे्रनों की समुचित सफाई कराई जाती थी। लेकिन आज उससे विपरित हालात है। ड्रेनों की सफाई ना होने के कारण ही आज खेत-खलियानों में पानी खड़ा है। इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने प्रदेश में आपदा घोषित कर 7 अक्तू बर तक किसानों को राहत नहीं दी तो 8 अक्तूबर से किसानों संग प्रदेश में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी।

– संजय शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zG3Ven

No comments:

Post a Comment