मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वैकल्पिक राजनीति एवं गैर भाजपा राजनीतिक दलों के महागठबंधन के लिए विभिन्न राजनैतिक दलों की बैठक रविवार को भोपाल में होने जा रही है।
लोक क्रांति अभियान के संयोजक गोविंद यादव ने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद होने वाली इस बैठक में लोकतांत्रिक जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), बहुजन संघर्ष दल, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय समानता दल, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में गैर भाजपा विपक्षी दलों की एकता एवं आगामी कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। यह नया महागठबंधन कांग्रेस से भी चर्चा करेगा और आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने की रणनीति बनाएगा।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OYzjtP
No comments:
Post a Comment