रोहतक : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा का मूलमंत्र है कि काम की बात छोडो, भाईचारा तोडो, हुड्डा सरकार के कामों से अपना नाता जोडो। भाजपा की इसी सोच और कार्यशैली के कारण प्रदेश का विकास और जनहित के तमाम काम ठप हो गये हैं। किसान व मजदूर की खाली जेब, व्यापारियों के खाली गल्ले, कर्मचारियों और छोटे उद्यमियों के खाली खाते इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों का बोलबाला है, तीन बार प्रदेश हिंसा कि आग में जल चूका है, न व्यापारी सुरक्षित हैं और न ही महिलायें।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को रोहतक व कलानौर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बरसात जिस तरह से किसानों पर आफत बन कर आई वह बेहद चिन्ता का विषय है। बारिश की वजह से प्रदेश में हजारो एकड़ फसल खराब हो गई है। हैरानी की बात है कि अभी तक सरकार व प्रशासन ने खेतो में खडे पानी को निकालने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए और न ही सरकार ने विशेष गिरदावरी करवाई है। उन्होंने सरकार से बिना देरी किये तुरंत पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव विशेष गिरदावरी करवाने व नुकसान की भरपाई करने की मांग की।
पूर्व सीएम हुड्डा पर दर्ज मामले में दीपेन्द्र का पलटवार
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी तंज कसते हुए सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि किसानों के पैसे से भाजपा सरकार ने बीमा कंपनियों की झोली में मोटा मुनाफा डाला है। बिना सहमति के किसानों के खाते से बीमा के नाम पर पैसे वसुले जा रहे है, जोकि गलत है। सांसद दीपेन्द्र ने कहा कि झूठे वायदे करके देश और प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की और चार साल बीत जाने के बाद आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि अनेक जन विरोधी फैसलों के कारण हर वर्ग परेशान है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xZQ3cV
No comments:
Post a Comment