Sunday, September 30, 2018

भारत अंडर-19 की नेपाल पर बड़ी जीत

सावर : भारत की सीनियर टीम के दुबई में सातवीं बार एशिया कप जीतने के अगले दिन भारत की अंडर-19 टीम ने बांग्लादेश में शुरू हुये अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में नेपाल को शनिवार को 171 रन के बड़े अंतर से पीट दिया। भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल के शानदार 104 रन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया और नेपाल की टीम को 36.4 ओवर में 133 रन पर ढेर कर दिया।

मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 113 गेंदों पर 104 रन में आठ चौके और पांच छक्के लगाये। विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह ने 61 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन की आतिशी पारी खेली। देवदत पड्डीकल ने 30 और आयुष बदौनी ने 33 रन का योगदान दिया। नेपाल की तरफ से भीम शरकी ने 42 रन पर चार विकेट लिये।

Asia Cup 2018 Final में बने रिकार्ड्स, आखिरी गेंद पर पहली बार की भारत ने जीत हासिल

भारत के सिद्धार्थ देसाई ने 19 रन पर तीन विकेट, हर्ष त्यागी ने 21 रन पर तीन विकेट और मोहित जांगड़ ने 34 रन पर दो विकेट लेकर नेपाल को 133 रन पर समेट दिया। नेपाल के लिये कप्तान आसिफ शेख ने सर्वाधिक 25 और रोहित पोडेल ने 24 रन बनाये। भारत के ग्रुप ए में दो अन्य टीमें अफगानिस्तान और यूएई हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IsU1zB

No comments:

Post a Comment