Sunday, September 30, 2018

भारतीय टीम के इस दिग्गज Cricketer का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में छाया मातम

क्रिकेट खेल दुनिया भर में बहुत पंसद किया जाता है। भारत जैसे बड़े देश में क्रिकेट को कितना पसंद और देखा जाता है यह तो आपको और हमको पता ही है।

 

क्रिकेट खेल के साथ लोगों के इमोशन जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड कलाकारों के लिए जैसी लोग दीवानगी दिखाते हैं वैसी ही दीवानगी वह क्रिकेट टीम के Cricketers के लिए दिखाते हैं।

इस पूर्व Cricketer का हुआ निधन

फिर ऐसे में किसी Cricketer की मौत की खबर सामने आती है तो लोगों का दुखी होना स्वाभाविक हो जाता है। वैसे ही भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस के निधन के बारे में जब लोगों को पता चला तो उन सबके बीच मातम सा छा गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर गोपाल बोस की मौत 71 साल की उम्र में बर्मिंघम के अस्पताल में दिल का दौरा पडऩे से हो गई है।

Cricketer गोपाल बोस अपने समय के जुझारु खिलाडिय़ों में से एक हैं। गोपाल बोस ने कई सालों तक बंगला रणजी टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं। हालांकि गोपाल बोस को भारतीय टीम में खेलने का मौका बस एक ही बार मिला था लेकिन पूरा भारतीय क्रिकेट उनका सम्मान करता था।

प्रथम श्रेणी में इतने रन बानए हैं Cricketer गोपाल बोस ने

इंटरनेशनल क्रिकेट में सन 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही मैच में Cricketer गोपाल बोस ने सलामी बल्लेबाजी करते समय 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 8 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3757 रन बनाए और यही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए थे।

एक बार तो Cricketer गोपाल बोस ने एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब साल 2008 में भारत की अंडर-19 टीम ने वल्र्ड कप जीता था तो उस समय गोपाल बोस उस टीम के मैनेजर थे।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Na4elb

No comments:

Post a Comment