Sunday, September 30, 2018

एम श्रीशंकर बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

भुवनेश्वर : केरल के लंबी कूद धावक एम श्रीशंकर को 58वीं ओपन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट घोषित किया गया। महिलाओं के वर्ग में हरियाणा की 400 मीटर की धाविका अंजलि देवी कुंडू सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित की गई। रेलवे ने कुल 300 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता में चैंपियनशिप अपने नाम की। सेना को 198 अंकों के साथ दूसरा, पंजाब को 64 अंकों के साथ तीसरा और हरियाणा को 59 अंकों के साथ चौथा स्थान मिला।

पुरूष टीम चैंपियनशिप सेना ने जीती जबकि महिला टीम चैंपियनशिप पर रेलवे का कब्जा रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को सेना के अविनाश साबले ने पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में आठ मिनट 29.80 सेकंड का समय लेकर गोपाल सैनी का 1981 में टोक्यो में बनाया आठ मिनट 30.88 सेकंड का 37 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। एशियाई खेलों के पदक विजेता अरपिंदर सिंह और धरूण अयासामी ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुये अपनी अपनी स्पर्धाएं जीत लीं।

नाडा ने इंदरजीत की सुनवाई स्थगित की, पांच एथलीट निलंबित

एशियाई खेलों में तिहरी कूद में स्वर्ण जीतने वाले ओएनजीसी के अरपिंदर ने 16.62 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि धरूण ने पुरूषों की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण 49.67 सेकंड में जीता। महिला 400 मीटर का स्वर्ण पदक रेलवे की अंजू रानी के हिस्से में गया जिन्होंने 57.63 सेकंड का समय लिया। एशियाई स्वर्ण विजेता नीरज कुमार की अनुपस्थिति में भाला फेंक का स्वर्ण सेना के अभिषेक सिंह ने 76.42 मीटर की थ्रो के साथ जीता।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OqGLRm

No comments:

Post a Comment