Sunday, September 30, 2018

प्रदेश का समान विकास करवाकर बीजेपी ने किया उदाहरण पेश : रामबिलास शर्मा

जींद : हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में अनेक विकास कार्य करवाकर जनता का दिल जीत लिया है। जिसकी बदौलत आने वाले 15 साल तक बीजेपी की सरकार सत्ता में बनी रहेगी। वे शनिवार को जींद मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित किनाना गांव में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर उन्होंने किनाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का शिलान्यास किया और घोषणा की कि यहां विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास भवन तथा अध्यापकों को निवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 11 क्वाटरों का निर्माण करवाया जायेगा। स्कूल की नई ईमारत पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी।

इस अवसर पर रामफल शर्मा, बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी पुरूषोतम शर्मा, रिछपाल शर्मा, पंडित सियाराम शास्त्री, रामजुवाहरी तथा बीजेपी के अनेक पदाधिकारी व गणामान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जिला प्रशासन की और से जिला शिक्षा अधिकारी अजीत श्योराण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के सभी हलकों तथा सभी वर्गों का समान विकास करवाकर विपक्षीदलों के सामने एक शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस की सरकार दस सालों में नहीं करवा सकी वह विकास कार्य बीजेपी की सरकार ने चार सालों में करके दिखा दिये है।

स्कूलों में पंजाबी अध्यापकों के जल्द प्रमोशन किए जाएंगे: शर्मा

उन्होंने जींद जिला के सम्बन्ध में कहा कि यह काफी पिछड़ा जिला माना जाता था हमारी सरकारी ने इस जिला में अनेक विकास कार्य करवाकर इस जिले पर लगे पिछड़ेपन के कलंक को धोने का काम किया है। सरकार के खजाने में विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। भविष्य में भी पूरे प्रदेश में विकास कार्य करवाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। उन्होंने भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों को शैल्यूट करते हुए कहा कि हमारी सेना देश का गौरव है।

7 राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा जींद पहला जिला : कौशिक
सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद जींद जिला में अनेक विकास कार्य हुए है। जींद प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जो सात राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ चुका है। जींद बाईपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। रोहतक- जुलाना- जींद रेलवे लाईन का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। इन दोनों विकास परियोजनाओं पर 700-700 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NbpQ0w

No comments:

Post a Comment