पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला आज (रविवार) को भी जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 9 पैसे प्रति लीटर उछला तो डीजल ने 16 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगाई। चेन्नई में डीजल की कीमत 79 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.49 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 74.79 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.84 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 79.40 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ui1bs1ronH
— ANI (@ANI) 30 September 2018
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल का दाम नौ पैसे बढ़कर क्रमश: 83.49 रुपये, 85.30 रुपये, 90.84 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल पैसे बढ़कर 86.80 रुपये प्रति लीटर हो गया।
देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में शनिवार को डीजल का भाव 16 पैसे प्रति लीटर बढ़ा, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 74.79 रुपये, 76.64 रुपये, 79.40 रुपये और 79.08 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला 1 जनवरी से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। 1 जनवरी से अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 13 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल की कीमतों में 14 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपये प्रति लीटर थी, डीजल के दाम 59.70 रुपये प्रति लीटर थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अभी और तेल की कीमतें बढ़ेंगी। इसका सीधा कारण है कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम अपने चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसी कारण अभी भारत के लोगों को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से छुटकारा मिलने की संभावना कम है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OmWRM1
No comments:
Post a Comment