रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि रेवाड़ी , बावल, व धारूहेडा के दूषित पानी को ट्रीट करके मसानी बैराज में डाला जाएगा ताकि भूमि का जल स्तर ऊंचा हो सकें। मुख्यमंत्री शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित मसानी बैराज में बनी कृत्रिम झील का अवलोकन करने के उपरांत पत्रकारों से बात करे रहे थे। उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में पहली बार वर्ष 2017 में लगातार 66 दिन नहरी पानी से 20 हजार 274 एकड फीट पानी मात्रा तक पूरा भरा गया तथा इस वर्ष 2018 में 68 दिन से लगातार बैराज को 24 हजार 42 एकड फीट मात्रा तक पानी से भरा जा चुका है तथा यह जल प्रवाह लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि मसानी बैराज में पानी भरने से समीपवर्ती गांवों का जल स्तर रिचार्ज होने के कारण ऊंचा हुआ है। मुक्चयमंत्री ने कहा कि वर्षा के मौसम में 6 लिफ्टों के माध्यम से यमुना का फालतू पानी इस मसानी बैराज में पिछले दो तीन माह में छोडा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसानी बैराज में जल संग्रहण से हरियाणा वन विकास निगम ने यह झील तैयार की है व बैराज में लगभग 125 एकड में पांच से दस फीट तक पानी संग्रहित हो गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा मसानी बैराज पर दो लाख 20 हजार एग्रोफोरेस्ट्री पौधे तथा 80 हजार औषधिय पौधे लगाये जा रहे है। मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे संख्या-8 स्थित मसानी बैराज (साहबी) पर जल्द ही बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पर्यटक के लिए रमणीक स्थल बनाया जाएगा।
हरियाणा का इतिहास है गौरवमयी : मुख्यमंत्री
जिसमें रेस्टोरेन्ट व ठहरने के लिए हैट्स भी बनाये जाएगे। जल्द ही यहां फूड कोर्ट, एडवेंचर कैंप, बोटिंग आदि अलग-अलग गतिविधियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1986 में करोडों रूपये खर्च कर बनाये गये मसानी बैराज का काफी दिनों से कोई सदुपयोग नहीं हो रहा था। दिल्ली-जयपुर की कनेञ्चिटविटी होने के कारण यहां से हर रोज लाखों वाहनों का आवागमन होता है। बड़ी संक्चया में टूरिस्ट दिल्ली, जयपुर और अजमेर के लिए यहां से होकर निकलते हैं। इस मौके पर समीपवर्ती गांव रालियावास, भटसाना, जडथल, खलियावास, निखरी, पांचौर, मसानी आदि गांव के सरपंचों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मसानी बैराज में पानी भरने से हमें लाभ हुआ है। हमारे क्षेत्र में जलस्तर ऊंचा हुआ है।
– शशि सैनी
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zGaoGo
No comments:
Post a Comment