Sunday, September 30, 2018

महंगाई के लिए हो जाएं तैयार

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के फैसले के बाद दिल्ली में बिजली की दरें महंगी हो जाएगी। यह दावा है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। शनिवार को आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार ने पिछले तीन साल में बिजली के दाम नहीं बढ़ने दिए। यहीं नहीं दिल्ली में बिजली की दरें पूरे देश से कम है। लेकिन केंद्र ने इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में प्रस्तावित संशोधन की तैयारी कर ली है। यह संशोधन जन व संघीय ढांचे का विरोधी है।

कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लिए गए इस फैसले के बाद राज्यों के पास से नियंत्रण रखने की क्षमता खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित मामलों में ज्यादातर फैसले दिल्ली सरकार ने लिए यदि प्रस्तावित संशोधन पास हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार के पास से अधिकार छिन जाएगा। उन्होंने कहा कि संभावना है कि शीत सत्र के दौरान इसे पास कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के पास होने के बाद बिजली के क्षेत्र में तेजी से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।

विवेक ‌तिवारी की हत्या पर राजनी‌ति गर्मायी, केजरीवाल बोले – ‘मृतक तो हिंदू था, फिर उसे क्यों मारा?’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ipqgj4

No comments:

Post a Comment