Saturday, September 29, 2018

कंस्ट्रक्शन साइट पर माओवादी हमला, कई मशीनों में लगाई आग

झारखंड में चतरा जिले के नक्सल प्रभावित पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में आज तड़के प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक हथियारबंद दस्ते ने बकुलिया नदी पर चल रहे पुल निर्माण में लगी एक कंपनी के आधार शिविर पर हमला कर जेनरेटर एवं मिक्सचर समेत कई मशीनों में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रतिबंधित माओवादियों के एक हथियारबंद दस्ते ने तड़के करीब ढ़ई बजे कंपनी के आधार शिविर पर हमला बोला।

माओवादियों ने मौके पर मौजूद कंपनी के कर्मचारियों एवं मजदूरों को मारपीट कर वहां से भाग दिया। इसके बाद वहां रखे जेनरेटर और मिक्सचर समेत कई अन्य मशीनों में आग लगा दी। सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी दस्ता अपने संगठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए फरार हो गया। उल्लेखनीय है कि लेवी की मांग को लेकर माओवादियों ने एक माह में इस कंपनी के आधार शिविर पर दूसरी बार हमला बोला है।

नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से संवेदक को लेवी दिये बिना निर्माण कार्य करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) निगम प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) वरुण देवगम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OshOFv

No comments:

Post a Comment