Thursday, August 30, 2018

Virat Kohli की सचिन तेंदुलकर से तुलना करने पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli आजकल बहुत अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और वह लगातार रन बना भी रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें विराट कोहली ने तीन टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ दिए हैं। ऐसे में फिर एक बार विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से हो रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना चुके हैं Virat Kohli 440 रन

इस बारे में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय दी है। मुल्तान के सुल्तान के रूप जाने जाते सहवाग ने कहा है कि Virat Kohli की तुला क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से करने का यह समय सही नहीं है।

बता दें कि इस सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 440 रन बना चुके हैं। विराट कोहली अपने टेस्ट कैरियर के टेस्ट रन से महल 6 रन दूर हैं। कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में अपने टेस्ट कैरियर का 23वां शतक लगाया था।

अभी Virat Kohli की तेंदुलकर से तुलना करने का समय नहीं है

सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ मुझे नहीं लगता कि Virat Kohli  की तेंदुलकर से तुलना करने का ये सही समय है। ये तब करना ठीक होगा जब कोहली (200 टेस्ट, 30,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन या) सचिन तेंदुलकर की ओर से स्थापित कई गए रिकॉडर्स को बनाएंं। विराट समेत दुनिया का हर खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर 100 शतक जमाना चाहता है, जो सचिन ने स्थापित किया है। कोहली भी ऐसा करने का प्रयास करेंगे।’

कप्तान Virat Kohli जड़ चुके हैं 58 इंटरनेशनल शतक

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli इंटरनेशनल क्रिकेट में 58 शतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली ने वनडे में 35 शतक और टेस्ट में 23 शतक बनाए हैं। विराट कोहली इस समय 29 साल के हैं।

ऐसे में कोहली 5 से 7 साल क्रिकेट आगे ओर खेल सकते हैं। जिस गति से वह सेंचुरी बना रहे हैं उससे लगता है कि वह तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक को भी तोड़ सकते हैं।

रनो की भूख दिखाई देती है Virat Kohli में

सहवाग का कहना है कि Virat Kohli नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं क्योंकि उनमें प्रतिभा है और इन कीर्तिमानों को हासिल करने के लिए जो जरूरत है, उनमें वह भूख है। यह आपको तभी स्पष्ट हो जाएगा जब आप उन्‍हें मैच की तैयारी करते समय देखेंगे। वह हर मैच में बड़ा ध्यान लगाकर खेलते हैं।’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2wovmaA

No comments:

Post a Comment