लुधियाना- मानसा : नगर कौंसिल बुढलाडा के अकाली दल से संबंधित 38 वर्षीय प्रधान हरविंदर सिह बंटी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान को आधार बनाते हुए शहर की नगर सुधार सभा के आगु 2 वकीलों समेत 15 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। स्मरण रहे कि हरविंद्र सिंह बंटी द्वारा एक आढ़त की दुकान में जहर निगलकर आत्महत्या कर ली, जिनका शव भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत सिविल अस्पताल में रखा हुआ है।
प्रधान की अचानक हुई मौत का समाचार सुनते ही इलाके भर में उनके समर्थक और रिश्तेदारों ने बुडलाडा पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हरविंद्र सिंह बंटी के समर्थकों का कहना था कि कोंसल के प्रधान को खुदकुशी के लिए उकसाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफतारी होनी चाहिए। यहां उल्लेखनीय है कि नगर कोंसल प्रधान हरविंद्र सिंह बंटी के खिलाफ साथी पार्षदों की ओर से डाले गए अविश्वास मत प्रस्ताव को लेकर आज बैठक रखी गई थी। जो प्रधान की खुदकुशी उपरांत रदद कर दी। मृतक नगर कोंसल प्रधान अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, पत्नी, एक बेटी समेत बेटे को छोड़ गए है।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों के कत्ल के मामले में दोषी को फांसी की सजा
बंटी शिरोमणि अकाली दल बादल गुट से संबंधित था और वह करीब चार साल से इस पद पर आसीन था। नगर कौंसिल बुढलाडा की प्रधानगी को लेकर विवादों में चल रहा था। हालांकि उससे कोई सुसाइड नोट मिलने की भी चर्चा है, मगर पुलिस ने इसका कोई खुलासा नहीं किया है।
बंटी के माता-पिता ने बंटी को खुदकशी करने को मजबूर करने के लिए कई नेताओं का नाम लिया है। उनके जीजा गुरतेज सिह का कहना है कि बंटी का काम पारदर्शी था, परन्तु कुछ व्यक्ति उसे अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं देखना चाहते थे। इस कारण उसे बेवजह परेशान कर रहे थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगत राय बांसल ने कहा कि बंटी के जाने के लिए कुछ राजनीतिक लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इससे निष्पक्ष और पार्टीबाजी से ऊपर उठ कर कार्रवाई की जाए। ताकि बंटी के परिवार को इंसाफ मिल सके।
गौरतलब है कि बुढलाडा में विकास काम अधर में लटके होने को लेकर काफी समय से धरने-प्रदर्शन हो रहे थे। इसके लिए नगर सुधार समिति बुढलाडा का गठन किया गया। इस रोष को लेकर कई बार बुढलाडा बंद होने और धरनों के दौरान हरविन्दर सिह बंटी पर सरेआम घपला करने के आरोप लगते रहे। कुछ नेताओं की ओर से मंच पर भी बंटी पर आरोप लगाए गए थे।
अभिषेक बच्चन ने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में टेका माथा, निभाई कारसेवा
पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया। मामले की गंभीरता को देखते चौकसी बढ़ा दी है। वहीं बंटी की मौत के बारे में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई तथा इंसाफ की मांग को लेकर शहर के पार्षदों ने रोष धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वही सिविल अस्पताल मानसा में इस घटना को लेकर रोष जताते हुए बंटी के रिश्तेदारों और समर्थकों ने सरेआम कई नेताओं पर दोष लगाया व बंटी को मरने के लिए मजबूर करने के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रामगढिया भाईचारे से संबंधित होने के कारण बंटी की मौत को लेकर मानसा और बुढलाडा में रामगढिय़ा भाईचारे की दुकानें बंद रखने का एलान किया गया है। उनका कहना है कि बंटी को साजिश तहत मरने के लिए मजबूर किया है। जिसके खिलाफ वह संघर्ष करेंगे। बंटी के जीजा गुरतेज सिह ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक लोगों का हाथ है, जिसकी जांच होनी चाहिए। पार्षदों का देर शाम तक बुढलाडा में धरना जारी था। दूसरी ओर उसकी लाश को लेकर भी सिविल अस्पताल मानसा में पुलिस का पहरा लग गया।
– सुनीलराय कामरेड
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Pg11SG
No comments:
Post a Comment